India's Got Latent controversy:'समय खराब चल रहा है मेरा पर याद रखना, मैं समय हूं' पहली बार विवादों पर बोले समय रैना

Thursday, Feb 20, 2025-12:01 PM (IST)

मुंबई: कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना इन दिनों कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित टिप्पणी के बाद से शो के होस्ट समय रैना मुश्किलों में हैं। इन सबके बीच समय रैना अपने वर्क कमिटमेंट को भी पूरा करते चल रहे हैं। समय रैना ने कनाडा के एडमोंटन में मायर होरोविट्ज थिएटर में स्टैंडअप शो किया था जहां उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर रिएक्ट किया।

PunjabKesari

कनाडा शो में समय रैना ने मजाक-मजाक में इस मामले पर बात की। लाइव शो देखने पहुंचे एक फैन शुभम दत्ता ने फेसबुक के जरिए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उसने बताया कि कैसे लीगल एक्शन के बावजूद कॉमेडियन ने दो घंटे तक सबको एंटरटेन किया। उन्होंने ऑडियंस से ये तक कहा- 'मेरे वकील की फीस भरने के लिए शुक्रिया।'


उन्होंने अंत में कहा-'शायद समय खराब चल रहा है मेरा पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं।' ये सुनते ही भीड़ जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर देती है और कॉमेडियन को चीयर करते हुए तालियां बजाने लगती है। 

PunjabKesari


फैन ने आगे लिखा-टउसे समय का शो देखकर ही 'शो मस्ट गो ऑन' का असली मतलब समझ आया। करीब 700 लोग आए थे जो सभी शो शुरू होने से पहले समय रैना को चीयर करने की कोशिश कर रहे थे। ये देखकर कॉमेडियन की आंखों से आंसू छलक पड़े।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News