''सूर्यवंशी'' के सेट से लीक हुई अक्षय के किरदार की तस्वीर, फोटो देख फैंस हुए एक्साइटिड

Wednesday, Oct 09, 2019-01:10 PM (IST)

बॉलीवुड तडका टीम. बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में बिजी हैं।  इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ हैं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय और अक्षय की जोड़ी धमाल मचाते हुए नजर आएगी। इसके अलावा क्लाइमेक्स में रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। अक्षय ने फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग शुरू कर दी है। इस समय इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। अब कटरीना कैफ भी हैदराबाद पहुंच गई है।

 

PunjabKesari

इस फिल्म में अक्षय का नाम वीर सूर्यवंशी है। इसके साथ ही सेट से कैटरीना ने पहली तस्वीर शेयर की है। कैटरीना द्वारा शेयर की इस तस्वीर में अक्षय वीर सूर्यवंशी बैज के साथ वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है।

PunjabKesari

इस तस्वीर के साथ कैटरीना ने लिखा-'सूर्यवंशी की शूटिंग कर रही हूं।' इस तस्वीर को देखने के बाद अक्की के फैंस काफी एक्साइटिड हो गए हैं। वह इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

PunjabKesari


फिल्म की बात करें तो यह अगले साल 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी।अक्षय के काम की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ बाॅबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, कृति खरबंदा और चंकी पांडे जैसे कई स्टार्स हैं। यह फिल्म दीवाली यानी 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, गुड न्यूज, लक्ष्मी बाॅम्ब, पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News