‘दृश्यम 3’ के लिए अक्षय खन्ना ने मांगे 21 करोड़? डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो इस समय किसी और प्लेनेट पर हैं

Monday, Dec 29, 2025-12:44 PM (IST)

मुंबई. ‘धुरंधर’ की सफलता के बीच अक्षय खन्ना फिल्म ‘दृश्यम 3’ छोड़ने की खबरों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बीते दिनों ‘दृश्यम 3’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने एक्टर के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा था और कहा था कि उनके बर्ताव की वजह से उन्हें नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं, अब फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने भी अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने के फैसले और 21 करोड़ बतौर फीस मांगने की अफवाहों पर बात खुलकर बात की।

PunjabKesari


‘दृश्यम 3’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें सोलो फिल्में ट्राई करना चाहिए। कुमार मंगत ने हाल ही मेंबताया कि धुरंधर की रिलीज से एक दिन पहले अक्षय ने इस फिल्म को छोड़ दिया था।


 

पैसों की वजह से नहीं छोड़ी फिल्म
अभिषेक ने उनके फिल्म छोड़ने को लेकर साफ किया कि इसकी वजह कोई पैसा नहीं थी। 21 करोड़ फीस मांगने वाली अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वह पैसों पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं। क्योंकि वह लगभग उन्हें फिल्म के लिए फाइनल कर चुके थे, लेकिन इसमें बाद में कुछ चेंजेस किए गए थे और आपसी सहमति से सब कुछ फाइनल हो गया था।


PunjabKesari

उन्हें सोलो फिल्में ट्राई करनी चाहिए 
अभिषेक पाठक ने कहा कि उनके फैसले के पीछे उनके आस-पास के लोग हैं, जो उन्हें इंन्फ्लुएंस कर रहे हैं कि वो एक सुपरस्टार हैं और उन्हें कुछ और ट्राई करना चाहिए, जो उनके लिए हो। डायरेक्टर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक्टर को कुछ सोलो फिल्में ट्राई करनी चाहिए।


 


अक्षय का फिल्म छोड़ना बहुत बेकार लगा
जब मामले को सुलझाने को लेकर उनसे पूछा गया तो अभिषेक ने कहा कि जब उनके पास जवाब नहीं होता तो वह नहीं जानते कि क्या बोलना है। उन्हें अक्षय का फिल्म छोड़ना बहुत बेकार लगा क्योंकि वो एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे। इसलिए उन्होंने इस मामले को सुलझाने की कोशिश नहीं कि क्योंकि उनका मानना है कि अक्षय इस समय किसी और प्लेनेट पर हैं।
 
PunjabKesari

ये सब तब हुआ जब कॉन्ट्रेक्ट साइन हो गया
अभिषेक पाठक ने ये भी बताया कि ये सब तब हुआ जब कॉन्ट्रेक्ट को साइन कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि अक्षय ने नवंबर में कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था। फिल्म जब फ्लोर पर जाने वाली थी तो इसके पांच दिन पहले सारी चीजें हुईं और उन्होंने फिल्म को छोड़ दिया, जबकि सब कुछ लॉक्ड हो चुका था। अभिषेक ने बताया कि उन्होंने अक्षय को फिल्म का नरेशन भी दिया था और उन्होंने स्टोरी को भी पसंद किया था।

उनके और मेकर्स के बीच हो गई थी सहमति

अक्षय खन्ना को लेकर अभिषेक पाठक ने बताया कि फिल्म को लेकर में उनके और मेकर्स के बीच एक जगह असहमति हुई थी। उन्होंने फिल्म में अपने रोल के लिए विग की डिमांड की थी, जिसके मेकर्स राजी नहीं थे। हालांकि, उन्होंने इसके लिए उन्हें मना लिया था। डायरेक्टर ने कहा कि उन्होंने उन्हें समझाया था कि दोपहर में कोर्टरूम में बिना बालों के फिर शाम को उन्हें बालों के साथ कैसे दिखाना संभव हो सकता है? निर्देशक ने बताया कि हालांकि उन्होंने इसके लिए मना लिया था, लेकिन वह कुछ दिनों के बाद फिर से उनके पास गए थे और इस पर बात की थी। तब अभिषेक ने उन्हें कहा था कि वह इस पर काम करेंगे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News