''रब मेहर करे...पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए Akshay Kumar ने दान दिए 5 करोड़, बोले- ''ये दान नहीं सेवा''

Saturday, Sep 06, 2025-08:49 AM (IST)


मुंबई: पूरा पंजाब इन दिनों भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहा हैय़ इस आपदा में 43 लोगों की जान जा चुकी हैय़ 23 जिलों के हजारों गांव पानी में पूरी तरह से डूब गए। इस संकट से पंजाब के लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड भी आगे आया। इस बीच एक्टर अक्षय कुमार ने लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ देने का ऐलान किया।

PunjabKesari

 

इस दान के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा- 'मैं इस पर अपने विचार पर कायम हूं। हां, मैं पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ दे रहा हूं लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को 'दान' देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है तो मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं। मेरे लिए यह मेरी सेवा है, मेरा एक छोटा सा योगदान। मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में मेरे भाइयों और बहनों पर आई यह प्राकृतिक आपदा जल्द ही दूर हो जाए। रब मेहर करे।'

PunjabKesari

बता दें कि अक्षय कुमार के अलावा एक्टर दिलजीत दोसांझ, सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, करण औजला जैसे दिग्गज सेलिब्रेटी ने इस मुश्किल घड़ी में हाथ बढ़ाया है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News