पत्नी और बेटी नितारा संग लंच डेट पर स्पाॅट हुए अक्षय कुमार, ट्विकंल का दिखा कूल लुक
Monday, Feb 25, 2019-10:59 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'केसरी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके बावजूद भी वह अपनी फैमिली के लिए समय निकाल ही लेते हैं। बीती शाम अक्षय को पत्नी ट्विकंल खन्ना और बेटी नितारा के साथ लंच डेट पर स्पाॅट किया है। इस दौरान अक्षय व्हाइट शर्ट और पिंक जींस में कूल लुक में दिखे।
वहीं ट्विकल ब्लैक टाॅप और येलो शाॅट्स में खूबसूरत लग रही हैं। नितारा की बात करें तो वह इस दौरान ब्लू एंड व्हाइट आउटफिट में क्यूट लग रही हैं।
बता दें कि बीते दिनों ही अक्षय ने ट्विटर पर ट्विंकल की एक तस्वीर शेयर की थी और उन्हें 'महापकाऊ' बताया था। दरअसल, ट्विंकल ने अक्षय से एक इंग्लिश वर्ड का मतलब पूछा था। इस शब्द का मीनिंग अक्षय नहीं बता पाए। जब ट्विंकल ने उन्हें इस शब्द का मतलब समझाने की कोशिश की तो अक्षय ने उन्हें 'महापकाऊ' कह दिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की केसरी जल्द ही रिलीज होने जा रही है। बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में उनके ऑपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं। इसके अलावा अक्षय फिल्म 'हाउसफुल 4' में भी हैं।