'क्या जबरदस्त कहानी है..'धुरंधर' देख हैरान रह गए अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन ने भी की तारीफ, कहा-कमाल की फिल्म है

Thursday, Dec 11, 2025-04:12 PM (IST)

मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक 'धुरंधर' की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म को लेकर सराहनीय पोस्ट किया है।

 

ऋतिक रोशन ने हाल ही में 'धुरंधर' फिल्म देखी और इसके बाद उन्होंने  अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखकर अपने विचार शेयर किए।उन्होंने लिखा, “मुझे सिनेमा पसंद है, मुझे वे लोग पसंद हैं जो कहानी में पूरी तरह डूब जाते हैं और उसे खुद पर हावी होने देते हैं। धुरंधर इसका एक शानदार उदाहरण है। मुझे इसकी कहानी कहने का तरीका बहुत पसंद आया। यही तो सिनेमा है।”

PunjabKesari



उन्होंने लिखा, “मैं इसके राजनीति वाले हिस्से से सहमत नहीं हूं और इस बात पर बहस कर सकता हूं कि एक फिल्ममेकर के तौर पर हमारी क्या जिम्मेदारियां हैं, लेकिन फिर भी, एक सिनेमा के छात्र के रूप में मैंने इससे बहुत कुछ सीखा और इसे पसंद किया। कमाल की फिल्म है।”

PunjabKesari

 

वहीं, अक्षय कुमार ने भी धुरंधर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “धुरंधर देखी और मैं हैरान रह गया। क्या जबरदस्त कहानी है और आदित्य धर, आपने गजब काम किया है। हमें ऐसी कहानियां चाहिए जो असर छोड़ें, और अच्छा लगा कि दर्शक इस फिल्म को इतना प्यार दे रहे हैं।”


बता दें, धुरंधर में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है, और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है। यह फिल्म कुछ दिनों पहले यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News