अक्षय की ट्विंकल के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें आई सामने, नहीं देखी होगी पहले

Saturday, Jan 06, 2018-12:23 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग मूवी पैडमैन को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैँ। जिस कारण वह सुर्खियों में भी हैं। पर एक वजह और भी है उनकी इन दिनों सुर्खियों में रहने की। PunjabKesari

अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ Hello मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। फोटोशूट के दौरान दोनों स्टालिश लुक में दिखाई दिए। 

PunjabKesari

फोटोशूट में अक्षय ने ग्रे टॉप पहना है जो कि Dolce & Gabbana लेबल से था। उनकी पैंट्स Shantanu & Nikhil ब्रांड के हैं। अपने इस आउटफिट में अक्षय काफी हैंडसम लग रहे थे। 

PunjabKesari

वहीं, ट्विंकल ने alice and olivia की ब्लैक टॉप के साथ Deme By Gabriella की पैंट वियर की थी। साथ में उन्होंने house of shikha की ज्वैलरी कैरी की थी। फोटोशूट के दौरान ट्विंकल रेड ऑफ-शोल्डर ड्रैस में भी दिखाई दी। आउटफिट्स के साथ ट्विंकल का मेकअप और हेयरस्टाइल बिल्कुल परफैक्ट था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News