माथे पर बिंदी, कानों में झुमके..सज-धजकर दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचीं आलिया भट्ट, ट्रेडिशनल लुक में लूटी वाहवाही
Thursday, Oct 02, 2025-11:31 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से अपने फैशन स्टेटमेंट और लुक्स को लेकर लाइमलाइट चुराना अच्छे से आता है। कोई इवेंट हो या कैजुअल आउटिंग वो हमेशा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसी कड़ी में आलिया बीते दिन काजोल और उनके परिवार द्वारा आयोजित नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं। इस दौरान उनकी मौजूदगी ने पूरे माहौल को और भी खास बना दिया। इस मौके की तस्वीरें आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो आलिया ने इस मौके पर पेस्टल कलर का खूबसूरत लहंगा पहन, जिसे उन्होंने व्हाइट फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया।
खुले बाल और झुमकों ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया। माथे पर बिंदी और मिनीमल मेकअप उनकी खूबसूरती को और भी निखारते नजर आए।
अपने लुक से सबको दीवाना बनाते हुए आलिया ने कैमरे के सामने अलग-अलग अंदाज में गजब पोज दिए।
आलिया ने पंडाल में देवी दुर्गा की प्रतिमा के सामने रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी के साथ सेल्फी भी ली, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
आलिया का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म "लव एंड वॉर" में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।