''बहुत टॉर्चर किया, नीचा दिखाने के लिए खेला वुमन कार्ड..पूजा भट्ट को लेकर मुजम्मिल के शॉकिंग खुलासे, करियर बर्बाद करने का लगाया आरोप

Thursday, Sep 18, 2025-04:32 PM (IST)

मुंबई. एक्टर और मॉडल मुजम्मिल इब्राहिम इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। मुजम्मिल ने 21 वर्ष में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म 'धोखा' थी, जिसको पूजा भट्ट ने निर्देशित किया था। वहीं, अब हाल ही में मुजम्मिल ने सालों बाद खुलासा किया है कि पूजा भट्ट के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा। इसी के साथ उन्होंने पूजा पर उन्हें टॉर्चर करने और करियर बर्बाद करने के भी आरोप लगाए हैं।

PunjabKesari


हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में मुजम्मिल ने पूजा भट्ट के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और खुलासा किया कि पूजा ने उन्हें इतना टॉर्चर किया कि फिर वह उनके साथ काम करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। 


उन्होंने कहा- 'मैंने पहले कभी भी इतना टॉक्सिक माहौल नहीं देखा था। मुझे गाली देने की आदत नहीं थी, इसलिए ये मेरे लिए बहुत ही खराब एक्सपीरियंस था। मेरे लिए उस माहौल में काम करना बहुत मुश्किल था। मुझे बहुत टॉर्चर किया गया, इसके बाद भी मुझे काम करना पड़ा, क्योंकि मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था। मैं अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था।'

PunjabKesari

खराब एक्सपीरियंस की वजह से ठुकराईं फिल्में

मुजम्मिल आगे कहते हैं- 'मैं बहुत परेशान रहने लगा था, क्योंकि मेरे ऊपर बहुत सी जिम्मेदारियां थीं, जिसके चलते मैं गलत के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहा था। वो बहुत ही पावरफुल लोग थे। मुझे सिर्फ डायरेक्टर ने ही परेशान किया था, बाकी टीम बहुत अच्छी और सपोर्टिव थी। धोखा के बाद भट्ट साहब ने मुझे तीन फिल्में ऑफर कीं, लेकिन सेट पर एक्सपीरियंस इतना खराब था कि मैंने वो सारे ऑफर ठुकरा दिए। मुझे राज 2 भी ऑफर हुई थी, जो मोहित सूरी बना रहे थे, लेकिन मैने रिजेक्ट कर दी।'

PunjabKesari

नीचा दिखाने के लिए वुमन कार्ड खेला
मुजम्मिल ने आगे कहा- 'जब मैंने फिल्में करने से इनकार कर दिया तो मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की जाने लगी। मेरे खिलाफ पूजा भट्ट ने मीडिया में साजिश रची और गलत अफवाहें फैलाई गईं। मुझे नीचा दिखाने के लिए उसने वुमन कार्ड भी खेला। उनका व्यवहार ऐसा था कि एक एक्टर को उनके सामने कुत्ता होना चाहिए। मैं बैठने को कहूं तो बैठो, उठने को कहूं तो उठ जाओ। मैं नहीं जानता था कि वह ऐसा व्यवहार क्यों कर रही हैं। अगर आज मुझे किसी 20 साल के लड़के से डील करना हो तो वैसे बिलकुल नहीं करूंगा, जैसे उन्होंने किया।'

PunjabKesari

 


सेल्फ कॉन्फिडेंस तोड़ने की कोशिश की गई
मुजम्मिल ने ये भी बताया कि सेट पर उनके साथ पक्षपात होता था। भट्ट साहब के लिए पूजा भट्ट उनकी बच्ची थीं, क्योंकि वह 20 साल की थीं, लेकिन मैं 21 साल का होते हुए मर्द था। उनसे कोई गलती हो जाए तो उनके साथ अलग बर्ताव होता था और हम अपराधी बन जाते थे। वो चाहते हैं कि हम आउटसाइडर्स उनके चमचे बनकर रहें। लेकिन, मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो मेरा करियर बर्बाद करने और मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस तोड़ने की कोशिश की गई।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News