सासू मां और ननदों के साथ आलिया भट्ट ने मनाई धनतेरस, नीतू कपूर ने शेयर की खास तस्वीर

Sunday, Oct 19, 2025-06:00 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल की धनतेरस सेलिब्रेशन में अपने स्टनिंग लुक से सभी का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस ने कपूर फैमिली के साथ त्योहार मनाया, जिसकी झलक उनकी सास नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

नीतू कपूर ने शेयर की फैमिली फोटो

नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर कपूर परिवार की लेडीज की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में आलिया गोल्डन साड़ी में बेहद ग्लैमरस और रॉयल लगीं। उनकी सास नीतू कपूर ने ब्लू और गोल्ड कलर के रिच एथनिक आउटफिट में सबका ध्यान खींचा। वहीं, करीना कपूर खान हल्के नीले और गोल्डन लहंगे में बेहद एलीगेंट लगीं, जबकि करिश्मा कपूर ने ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाले गोल्ड एक्सेंटेड आउटफिट से क्लासिक लुक अपनाया।

 

PunjabKesari


ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई और फैंस कपूर फैमिली की खूबसूरत हसीनाओं को खूब लाइक कर रहे हैं।
 
 

 

आलिया और रणबीर का फैमिली लाइफ 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी रचाई थी। इसके बाद कपल ने नवंबर 2022 में बेटी का स्वागत किया ता। क्रिसमस 2023 पर पहली बार रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी के साथ पब्लिक अपीयरेंस दी थी, जो उस वक्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही।

अब खबर है कि कपल जल्द ही अपने नए बंगले ‘कृष्णा राज’ (Krishna Raj) में शिफ्ट होने वाला है। यह बंगला बांद्रा में स्थित है और इसका नाम रणबीर की दादी के नाम पर रखा गया है, जिससे इस घर को परिवार के लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास माना जा रहा है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News