करवाचौथ पर अपनी मां के लिए मेहंदी आर्टिस्ट बनीं कृति सेनन,सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Friday, Oct 10, 2025-02:12 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने करवा चौथ के खास मौके पर अपनी मां गीता सेनन के लिए एक बेहद भावुक और खूबसूरत पहल की। आमतौर पर पर्दे पर अपने अभिनय से दिल जीतने वाली कृति ने इस बार अपने निजी जीवन की एक झलक साझा की, जिसमें वह अपनी मां के लिए मेहंदी आर्टिस्ट बनीं। 10 अक्टूबर को मनाए गए करवा चौथ के दिन कृति ने अपनी मां के हाथों पर खुद अपने हाथों से मेहंदी रचाई। इस भावुक पल को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस के साथ साझा किया, जिससे यह पल इंटरनेट पर वायरल हो गया।
करवा चौथ पर दिखा कृति सेनन का पारिवारिक अंदाज़
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने इस बार करवा चौथ के अवसर पर एक अनोखा और दिल छू लेने वाला पहल किया। जहां अधिकतर सेलेब्स इस दिन को अपने पार्टनर्स के साथ सेलिब्रेट करते हैं, वहीं कृति ने इस त्योहार को अपनी मां के साथ खास बना दिया। उन्होंने अपनी मां गीता सेनन के लिए खुद मेहंदी डिज़ाइन की और एक मेहंदी आर्टिस्ट की भूमिका निभाई।
सोशल मीडिया पर साझा की खास तस्वीरें
कृति सेनन ने करवा चौथ के इस खास मौके पर इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर दो तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में वह अपनी मां के हाथों पर मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा: "मां की पर्सनल मेहंदी आर्टिस्ट से मिलिए! गीता सेनन हैप्पी करवा चौथ", और साथ में एक लाल दिल वाला इमोजी भी शेयर किया। दूसरी तस्वीर में मेहंदी का डिज़ाइन साफ दिखाई दे रहा है, जिसे कृति ने खुद अपने हाथों से बनाया था। इसके साथ उन्होंने सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं दीं और लिखा: "सभी को करवा चौथ की बधाई!"
कृति वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं। हाल ही में उन्हें 'मिमी' और 'गणपत' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए सराहा गया है। इसके अलावा वे बतौर प्रोड्यूसर भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हो चुकी हैं।