पति रणबीर संग आलिया भट्ट की दिलवाली दिवाली, गले में नेकलेस, बालों में गजरा और ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ''मिसेज कपूर'' ने लूटी महफिल
Tuesday, Oct 21, 2025-05:00 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड में इस बार दिवाली पूरे जोश के साथ मनाई गई। हर सितारा अपने अंदाज में त्योहार की रौनक बढ़ाता नजर आया, लेकिन इस साल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का दिवाली सेलिब्रेशन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। दोनों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ घर पर दिवाली मनाई और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आलिया ने दिवाली के मौके पर पारंपरिक अंदाज में बेहद एलीगेंट और क्लासी लुक चुना। उन्होंने पिंक कलर का ट्रांसपेरेंट कुर्ता पहना, जिसे उन्होंने लाइम ग्रीन ड्रेप्ड स्कर्ट के साथ पेयर किया।
गले में आलिया ने गोल्डन नेकलेस पहना, जिसने उनके पूरे लुक को रॉयल टच दिया। मिनिमल मेकअप, न्यूड शेड्स और बालों में गजरा लगाकर उन्होंने अपने पारंपरिक अंदाज को पूरा किया। उनकी सादगी और ग्रेस ने फैंस का दिल जीत लिया।
रणबीर-आलिया की रोमांटिक केमिस्ट्री
दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान रणबीर कपूर सफेद कुर्ते-पायजामे में नजर आए। दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें रणबीर अपनी पत्नी आलिया को बाहों में थामे मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं। उनकी यह केमिस्ट्री फैंस को बेहद प्यारी लग रही है।
वहीं, आलिया ने फोटोज के साथ बेटी राहा कपूर की दिवाली की भी एक झलक भी फैंस के साथ शेयर की। हालांकि उन्होंने उसका चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन राहा पिंक ड्रेस में रंगोली के रंगों से खेलती हुई नजर आईं।
आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी इस सेलिब्रेशन में शामिल रहीं। उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी और बेहद खूबसूरत लगीं। शाहीन के बॉयफ्रेंड ईशान मेहरा भी इस पारिवारिक जश्न का हिस्सा बने।
आलिया ने रणबीर, शाहीन, ईशान और बाकी दोस्तों के साथ एक प्यारी सी ग्रुप सेल्फी शेयर की, जिसमें सभी के एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।