एयरपोर्ट पर दिखी रणबीर कपूर की इंसानियत, व्‍हीलचेयर पर बैठी महिला के लिए किया कुछ ऐसा कि हो रही खूब तारीफ

Tuesday, Oct 07, 2025-04:42 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर एक बार फिर अपनी दरियादिली को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में ‘एनिमल’ स्टार का एक ऐसा जेस्चर सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल पिघला दिया। एयरपोर्ट पर रणबीर ने एक घायल महिला की जिस तरह से मदद की, उसने साबित कर दिया कि वे सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी एक जेंटलमैन हैं।

PunjabKesari

दरअसल, रणबीर कपूर हाल ही में अपने फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड ‘ARC’ के लॉन्च के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे थे। स्टोर लॉन्च के बाद जब वे मुंबई लौटने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (T3 टर्मिनल) पहुंचे, तो वहां एक महिला यात्री से उनकी मुलाकात हुई। महिला के पैर में फैक्चर था और वह व्हीलचेयर पर बैठी थीं। रणबीर कपूर ने बिना किसी हिचकिचाहट और बिना कैमरों की परवाह किए, उनकी मदद के लिए आगे बढ़कर इंसानियत की मिसाल पेश की।

PunjabKesari

महिला ने शेयर किया रणबीर का नेक काम

श्रुबाबती गोस्वामी नाम की उस महिला ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स (Twitter) अकाउंट पर इस पूरे वाकये को शेयर किया। उन्होंने लिखा- “T3 टर्मिनल से मैं अकेले ट्रैवल कर रही थी और मेरे पैर में फैक्चर था। व्हीलचेयर की सुविधा शानदार थी, लेकिन जो चीज़ मुझे सबसे ज़्यादा छू गई, वो रणबीर कपूर का व्यवहार था। सिक्योरिटी पॉइंट के पास अचानक उनसे मुलाकात हुई और उन्होंने तुरंत मेरी मदद की। रणबीर कपूर, आपके इस दयालु जेस्चर के लिए दिल से शुक्रिया।”

PunjabKesari

महिला की यह पोस्ट जैसे ही वायरल हुई, रणबीर के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना की। एक यूजर ने लिखा – “रणबीर, हमारे पास एक ही दिल है, उसे कितनी बार जीतोगे?”
दूसरे यूजर ने लिखा – “ये पहली बार नहीं है जब रणबीर ने किसी की मदद की है। वह ऐसे कामों की पब्लिसिटी नहीं करते, यही उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।”

ऐसा पहली बार नहीं है जब रणबीर की इस तरह की इंसानियत देखने को मिली हो। इससे पहले भी कई मौकों पर उन्हें लोगों की मदद करते हुए देखा गया है।

रणबीर कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर आने वाले समय में दो बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। रामायण में वे साईं पल्लवी के साथ भगवान राम का किरदार निभाते दिखाई देंगे। इसके अलावा वो लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ दिखेंगे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News