करीना कपूर की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, लेपर्ड प्रिंट साड़ी और भारी नेकलेस में दिखा शाही अंदाज!
Thursday, Oct 09, 2025-05:15 PM (IST)

मुंबई. करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से हैं जिनका नाम न सिर्फ फिल्मों बल्कि फैशन की दुनिया में भी शाही अंदाज और स्टाइल का प्रतीक माना जाता है। 45 वर्षीय यह एक्ट्रेस हर बार अपने लुक्स से साबित करती हैं कि वो असल मायनों में “बॉलीवुड की बेगम” हैं। हाल ही में दिल्ली में हुए एक इवेंट में करीना ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिज़ाइन की हुई शानदार केप स्टाइल साड़ी पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस खास मौके पर करीना ने लेपर्ड प्रिंट वाली केप साड़ी कैरी की, जो पारंपरिक और मॉडर्न फैशन का बेहतरीन संगम थी।
साड़ी के साथ उन्होंने एक खूबसूरत केप ओढ़ी, जो उनके पूरे लुक को ड्रेमैटिक टच दे रही है। इस साड़ी को सब्यसाची ने खासतौर पर उनके लिए तैयार किया है।
अपने लुक को और निखारने के लिए करीना ने भारी भरकम “महारानी-स्टाइल” का चोकर नेकलेस पहना, जिसने उनके पूरे आउटफिट को राजसी एहसास दिया।
गोल्डन और स्टोन वर्क से सजा यह नेकपीस उनके एनीमल प्रिंट साड़ी के साथ गज़ब का कॉन्ट्रास्ट बना रहा है। इस लुक को स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने तैयार किया है।
करीना की ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
प्रोफेशनल फ्रंट पर करीना कपूर
करीना कपूर खान हाल ही में फिल्म ‘Crew’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी थीं। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘Daayra’ में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी।