'राहा को अकेले छोड़ने पर होता है दुख..बेटी को लेकर बोलीं आलिया भट्ट- मैं उसे अपनी तरह पेरेंट्स का घर नहीं छोड़ने दूंगी

Tuesday, May 14, 2024-10:10 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस होने के साथ ही एक सुपर मॉम भी हैं। साल 2022 में बेटी राहा को जन्म देने के कुछ महीनों बाद ही आलिया काम पर लौट आई थीं। वह काम के बीच अपनी मां होने की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाती हैंं। हालांकि, ये उनके लिए हैंडल करना काफी मुश्किल होता है। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक वर्किंग मॉम होने की चुनौतियों और राहा के जन्म के बाद आए बदलावों पर बात की। 

 

आलिया भट्ट ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा, 'मुझे याद है जब मैं प्रेग्नेंट थी और लंदन में फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग कर रही थी तब मैं तीन रात तक नहीं सोई। इसका कारण ये था कि मुझे बहुत गिल्ट हो रहा था कि मैं अच्छी बेटी नहीं हूं।'

PunjabKesari


आलिया 23 साल की उम्र में ही अपने पेरेंट्स से ही अलग रहने लगी थीं। उन्होंने अपने लिए मुंबई में एक अलग घर खरीद लिया था और उन्हें अपने इस फैसले पर कहीं न कहीं अफसोस है। उन्होंने कहा, '23 की उम्र में मैंने घर छोड़ दिया। मैं लंबे शूटिंग शेड्यूल पर रहती थी। कई बार मां को पता भी नहीं होता था कि मैं किस शहर में हूं।'

PunjabKesari


आलिया ने कहा, 'मुझे आज भी लगता है कि मैंने घर जल्दी छोड़ दिया था लेकिन मैं राहा को ऐसा नहीं करने दूंगी। आप यकीन करें या न करें। मैं फॉरवर्ड थिंकिंग वाली हूं लेकिन राहा के साथ मैं ऐसा नहीं कर पाती। पापा अक्सर मुझसे कहते हैं कि अगर तुम राहा को गिरने नहीं दोगी तो ये तुम्हारी सबसे बड़ी गलती होगी क्योंकि फिर वो खुद के दम पर खड़े होना नहीं सीखेगी।'

 

बता दें, आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को कई साल तक डेट करने के बाद  14 अप्रैल, 2022 को शादी रचाई थी। फिर उसी साल एक्ट्रेस ने नवंबर में बेटी राहा का स्वागत किया। रणबीर आलिया की बेटी बेहद ही क्यूट है और बिलकुल अपने दादू ऋषि कपूर पर गई है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News