अल्लू अर्जुन की दादी की प्रार्थना सभा: राम चरण और पवन कल्याण तक पहुंचे परिवार के सभी सदस्य
Tuesday, Sep 09, 2025-10:15 AM (IST)

मुंबई: तेलुगू इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और पद्मश्री अल्लू रामलिंगैया की बीवी और एक्टर अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का हाल ही में निधन हुआ था। उन्होंने 94 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी। अब अल्लू-कोनिडेला परिवार उनकी प्रार्थना सभा रखी।
इस प्रेयर मीट में राम चरण से लेकर चिरंजीवी, पवन कल्याण ने भी शिरकत की। अल्लू अरविंद की प्रोडक्शन कंपनी गीता आर्ट्स के सोशल मीडिया हैंडल ने प्रेयर मीट की तस्वीरें शेयर की हैं।
परिवार के सभी सदस्यों को अल्लू कनकरत्न की फोटो फ्रेम के साथ पोज दिया। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है-'अल्लू कनकरत्नम गारू को स्नेहपूर्वक याद कर रहा हूं... उनकी आत्मा, दयालुता और प्यार हमारे साथ जीवित है।'
एक्टर चिरंजीवी, राम चरण और एक्टर-राजनेता पवन कल्याण व परिवार के अन्य सदस्यों वाली एक फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आज जब हमने अल्लू कनकरत्नम गारू के पेद्दा कर्म का पालन किया तो हमने हर प्रार्थना और साथ के हर पल में उनकी मौजूदगी को महसूस किया। परिवार और प्रियजनों से घिरे हुए, हमने उनके प्यार, ज्ञान और उनके मूल्यों को याद किया, जो उन्होंने हमारे अंदर डाले हैं। उनका आशीर्वाद और यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी।'