राजेंद्र प्रसाद की बेटी के अंतिम संस्कार में पहुंचे अल्लू अर्जुन, गायत्री के निधन से टूटे एक्टर को बंधाया ढांढस
Sunday, Oct 06, 2024-10:16 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का शनिवार, 5 अक्टूबर को निधन हो गया था। दिल का दौरा पड़ने गायत्री की 38 की उम्र में जान चली गई, जिसके बाद शनिवार शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। राजेंद्र प्रसाद की बेटी के निधन से कई साउथ स्टार को झटका लगा और वे गायत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे। इसी दौरान एक्टर अल्लू अर्जुन भी संवेदना व्यक्त करने हैदराबाद में राजेंद्र प्रसाद के घर उनसे मिलते हुए दिखाई दिए। बेटी की मौत से टूटे राजेंद्र प्रसाद को अल्लू अर्जुन संभालते नजर आए।
राजेंद्र प्रसाद की बेटी के निधन की खबर मिलते ही अल्लू अर्जुन शनिवार शाम एक्टर के घर गए और उन्हें सांत्वना देते दिखे।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्टर राजेंद्र का हाथ थाम उन्हें गले लगाते हुए ढांढस बंधाते दिखे और उनकी बेटी के निधन पर दुख जताते नजर आए।
इस दौरान राजेंद्र प्रसाद अपनी बेटी की मौत से सदमे दिखे। इन तस्वीरों को देख उनके एक्टर के फैंस भी काफी भावुक नजर आ रहे हैं।
Icon star @alluarjun visited #RajendraPrasad garu and his family to personally offer his condolences on the sudden passing of his daughter. pic.twitter.com/uCdS5OeC0q
— Team Allu Arjun (@TeamAAOfficial) October 5, 2024
बता दें, राजेंद्र प्रसाद और अल्लू अर्जुन एक-दूसरे के साथ रियल लाइफ में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। राजेंद्र और अल्लू ने 'जुलायी', 'एस/ओ सत्यमूर्ति' और 'अला वैकुंठपुरमुलो' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।