आलोक नाथ को मिली जमानत, पहली बार बोले- सच सामने आएगा वो भी सबूत के साथ
Monday, Jan 07, 2019-03:45 PM (IST)

मुंबई: #metoo की चपेट में आए संस्कारी बाबूजी यानी एक्टर आलोक नाथ पर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज किया गया है। राइटर-डायरेक्टर विंता नंदा ने करीब 19 साल बाद अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया था, जिसकी कार्यवाही अभी चल रही है। बीते कुछ दिनों से आलोक फरार बताए जा रहे थे। कोर्ट ने आलोक को हिरासत में रखने के आदेश दिए थे। वहीं, सोमवार को उनको अग्रिम जमानत मिलने पर वह पहली बार मीडिया के सामने आए।
हाल ही में अब रेप के आरोप के बाद आलोक का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि मेरे वकीलों ने मुझे फिलहाल शांत रहने को कहा है। मैंने अपने वकील की बात मानी। मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया। अभी मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा। अभी मुझे अग्रिम जमानत मिल चुकी है। जब मैं बोलने लायक होऊंगा तो आप सबसे बात करूंगा। वहीं जमानत मिलने पर उन्होंने अपनी पत्नी आशु को भी धन्यवाद दिया। आलोक ने कहा वो मेरी ताकत है। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि वो मेरी जिंदगी में है। वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही। मेरा सच उसका सच है और ये बात भगवान भी जानते हैं। आलोक ने बताया कि कोर्ट के अगले आदेश के बाद ही वो अपना अगला कदम उठाएंगे। अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में आलोक नाथ ने कहा, मैं अभी कुछ ज्यादा नहीं कहूंगा। लेकिन मैं एक बात जरूर कहूंगा कि सच जरूर सामने आएगा वो भी पूरे सबूत के साथ। जो सच है उसका खुलासा होना तय है।
ये है पूरा मामला
MeToo मूवमेंट के जोर पकड़ने के बाद राइटर और डायरेक्टर विनता नंदा ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। 21 नवंबर को पुलिस ने एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। विनता ने आलोक पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार मैं आलोक नाथ के घर पर हुई पार्टी में शामिल हुई। वहां से देर रात दो बजे के करीब घर जाने के लिए निकली। ड्रिंक में कुछ मिला दिया गया था। आलोक नाथ ने मुझे घर छोड़ने की पेशकश की। मैं उस पर भरोसा करके गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद मेरे मुंह में और ज्यादा शराब डाली गई और मेरे साथ काफी हिंसा की गई। बाद में विनता ने यह भी कहा कि इस घटना के बारे में उन्होंने आलोक नाथ की पत्नी आशु को भी इस बारे में बताया था लेकिन उन्होंने उनकी कोई मदद नहीं की थी।
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
आलोकनाथ को ‘मैने प्यार किया’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘विवाह’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके किरदार को काफी सराहना मिली।