धनुष संग डेटिंग की खबरों पर मृणाल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, बताया वायरल वीडियो का सच

Tuesday, Aug 12, 2025-12:17 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी नई फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म ने 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और अब तक ₹42 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म की सफलता के बीच मृणाल अब एक पर्सनल वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं, जिसमें वह साउथ एक्टर धनुष के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों काफी सहज अंदाज में एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि क्या मृणाल और धनुष एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? वहीं, अब मृणाल ने इन सब अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 

मृणाल ठाकुर ने अफवाहों पर दिया जवाब
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ठाकुर ने इन डेटिंग रूमर्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धनुष और उनके बीच सिर्फ अच्छी दोस्ती है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। मुझे ये सब सुनकर बहुत मज़ा आता है, ये सारी बातें मुझे काफी फनी लगीं। सच यह है कि धनुष मेरे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और हमारा रिश्ता दोस्ती से आगे नहीं है।

 

इस दौरान मृणाल ने यह भी साफ किया कि हाल ही में धनुष को 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग में उन्होंने नहीं, बल्कि अजय देवगन ने आमंत्रित किया था। स्क्रीनिंग में धनुष की मौजूदगी को लेकर भी बातें की जा रही हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि उन्हें अजय सर ने इनवाइट किया था, ना कि मैंने। इसलिए इस बात को कोई और मतलब नहीं देना चाहिए।

 

कहां से शुरू हुई डेटिंग की चर्चा?
मृणाल और धनुष के बीच डेटिंग की चर्चा तब शुरू हुई जब मृणाल को धनुष और आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' की रैप-अप पार्टी में देखा गया था। इसके कुछ ही दिन बाद धनुष को 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग में मृणाल के साथ देखा गया, जहां दोनों हाथ पकड़कर बात करते नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं। इतना ही नहीं मृणाल ने हाल ही में धनुष की बहनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया, जिससे लोगों को लगा कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि अब मृणाल की सफाई के बाद इन खबरों पर फिलहाल विराम लग गया है।

मृणाल और धनुष अपनी निजी जिंदगी को रखते हैं प्राइवेट
गौरतलब है कि धनुष और मृणाल दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत प्राइवेट रखते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी बहुत सीमित बातें शेयर करते हैं। यही वजह है कि जब भी दोनों साथ में देखे जाते हैं, तो फैंस के बीच उनकी रिलेशनशिप को लेकर सवाल उठने लगते हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News