''बिग बॉस 19ः मां के साथ हुआ बुरा बर्ताव..अमाल ने परिवार का खोला राज, चाचा अनु मलिक की चलाकियों का किया भंडाफोड़
Thursday, Sep 18, 2025-03:06 PM (IST)

मुंबई. मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक इन दिनों रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के घर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। शो में वह न सिर्फ अपने गेम खेलने के अंदाज, बल्कि निजी जिंदगी को लेकर भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं। वहीं, हाल ही में शो में अमाल ने अपने परिवार को लेकर एक बात कही है, जिसने सभी को चौंका दिया।मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक इन दिनों रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के घर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। शो में वह न सिर्फ अपने गेम खेलने के अंदाज, बल्कि निजी जिंदगी को लेकर भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं। वहीं, हाल ही में शो में अमाल ने अपने परिवार को लेकर एक बात कही है, जिसने सभी को चौंका दिया।
अमाल ने परिवार का खोला राज
सलमान खान के रियलिटी शो में अमाल मलिक ने खुलकर बताया कि उनके पिता डब्बू मलिक ने किस तरह उनकी मां के साथ उनके जन्म से पहले ही बुरा बर्ताव किया और किस तरह उनके परिवार ने कई उतार-चढ़ाव देखे।
शो में अमाल मलिक ने कंटेस्टेंट बसीर अली से बातचीत के दौरान बचपन से जुड़ी एक ऐसी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर बसीर भी भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां गर्भवती थीं, तब उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज्वाइंट परिवार में रहने के कारण उन पर काम का बहुत दबाव रहता था।
सिंगर ने कहा कि उनकी मां ने कई बार अपमान और तकलीफ सही, यहां तक कि गुस्से में एक बार उन्होंने अलमारी पर हाथ मारकर अपनी पीड़ा जाहिर की थी।
अमाल का कहना है कि वो उनकी मां की हिम्मत और संघर्षों की वजह से ही वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
चाचा अनु मलिक की चलाकियों का किया भंडाफोड़
न सिर्फ पिता बल्कि अमाल मलिक ने अपने चाचा और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कई बार उनके पिता को स्टूडियो में बुलाया जाता और उनसे गाने रिकॉर्ड करवाए जाते। लेकिन जब गाने रिलीज होते तो उन पर किसी और का नाम होता। एक बार उनके पिता को लगा कि उन्हें एक नया मौका मिला है, लेकिन बाद में पता चला कि वह गाना पहले से बनी फिल्म का हिस्सा था और बस रिकॉर्डिंग का बहाना बनाकर उनका इस्तेमाल किया गया।
इस घटना का असर इतना गहरा था कि डब्बू मलिक ने आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए दवाइयां तक लेना शुरू कर दिया। अपने पिता को इस स्थिति में देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ। परिवार के इन संघर्षों और अन्याय को देखकर ही उन्होंने तय किया कि वो अपने दम पर एक अलग पहचान बनाएंगे।
बता दें, अमाल मलिक ने कई सुपरहिट फिल्मों और एलबम्स में गाने दिए हैं। अमाल के सुपरहिट गानों की लिस्ट में फिल्म एमएस धोनी का 'जब तक', फिल्म कपूर एंड सन्स का 'कर गई चुल' जैसे गाने शामिल हैं।