एक्टर अमन वर्मा ने बयान किया मां को खोने का दर्द, बोले- ''मेरे अस्पताल पहुंचने के 12 मिनट पहले मां चली गई''
Tuesday, Apr 27, 2021-01:42 PM (IST)

मुंबई. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं जिन्हें संभाल पाना मुश्किल हो गया है। कोरोना के कारण कई लोगों की जान चली गई है। बीते दिनों 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर अमन वर्मा ने कोरोना के कारण अपनी मां कैलाश वर्मा को खो दिया। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में मां को खोने और न मिल पाने के दर्द को बयान किया है।
अमन ने कहा- 'मेरे हॉस्पिटल पहुंचने से 12 मिनट पहले मेरी मां चल बसीं। ये ताउम्र मेरे जेहन में रहेगा। मां घर में फिसलकर घिर गई थी और उन्हें नोएडा के अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। जहां उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। कोरोना के अलावा मां को हाइपरटेंशन जैसी अन्य हेल्थ इशूज भी थे। पांच दिन के बाद मां के शरीर में ऑक्सीजन लेवल खतरनाक लेवल तक गिर गया था। जिसके बाद उनका निधन हो गया।'
श्मशान घाट पर दिल दहला देने वाले मंजर को देख अमन ने कहा- 'अंतिम संस्कार डरा देने वाले होते हैं, पर इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम के दौरान इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई थी कि नॉन-कोविड और कोविड मरीजों का एक ही साथ साथ दाह-संस्कार किया गया। वो बहुत ही डरावना था' बता दें अमन ने पोस्ट शेयर कर मां के निधन की खबर दी थी और लिखा था-'जीवन एक पूर्ण गोलाकार रूप में आती है। भारी दिल से मैं ये बताना चाहता हूं कि मेरी मां कैलाश वर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। प्लीज उन्हें अपनी दुआओं और प्राथनाओं में याद रखें।'