''अमेजिंग अप्सरास'' के सिर सजा ''इंडियाज गॉट टैलेंट 11'' की जीत का ताज, ट्रॉफी के साथ मिली एक कार और लाखों की प्राइज मनी
Monday, Jan 05, 2026-11:27 AM (IST)
मुंबई. 'इंडियाज गॉट टैलेंट 11' को इसका विनर मिल गया है। रविवार रात, 4 जनवरी को इसका ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें शो के विनर का नाम अनाउंस किया गया। कोलकाता के मशहूर डांसस ग्रुप 'अमेजिंग अप्सरास' ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की और लाखों की प्राइज मनी भी हासिल की।

कोलकाता का वुमन डांस ट्रूप 'अमेजिंग अप्सरास' ने इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 11 का खिताब अपने नाम किया है। शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 'अमेजिंग अप्सरास' ने एक कार और 15 लाख रुपये प्राइज मनी भी जीती है।

शो के पूरे सीजन में अमेजिंग अप्सराओं न दमदार कहानी कहने की कला और अपने क्लासिकल और कंटेम्परेरी डांस स्टाइल के ब्लेंड से अपनी अलग पहचान बनाई। जहां अमेजिंग अप्सरास' शो की विनर रहीं, वहीं सिक्किम का म्यूजिक बैंड साउंड ऑफ सोल्स शो का रनरअप रहा।
Amazing apsaras you have won everybody’s heart #JoAjabHaiWahiGazabHai #IGT #IndiasGotTalent pic.twitter.com/lu7tmtJGLk
— sonytv (@SonyTV) January 5, 2026
सीजन 11 में सात फाइनलिस्ट ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे। इनमें डांस ग्रुप, परफॉर्मिंग जोड़ी और स्टंट स्पेशलिस्ट शामिल थे। वी कंपनी, आकाश और अभिषेक नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वीन्स, अमेजिंग अप्सरार, विक्की कृष और कैलीबॉयज के बीच ही ट्रॉफी का कॉम्पिटिशन हुआ। अंत अमेजिंग अप्सरास के सिर पर इंडियाज गॉट टैलेंट 11 का ताज सजा।
बता दें, 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का 11वां सीजन अक्टूबर 2025 में शुरू हुआ, जिसे नवजोत सिंह सिद्धू, सिंगर शान और मलाइका अरोरा ने जज किया।
