बरखा बिष्ट ने एक्स पति पर लगाए थे धोखा देने के आरोप,अब इंद्रनील सेनगुप्ता ने EX वाइफ से तलाक पर कही दिल पिघलाने वाली बात

Thursday, Apr 03, 2025-04:24 PM (IST)

मुबंई: टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बरखा ने अफेयर से लेकर शादी पर रिएक्ट किया। बरखा ने बताया था कि इंद्रनील ने उन्हें धोखा दिया था कपल ने 14 साल की शादी तोड़ दी थी। 2022 में उनका तलाक हो गया था। अब बरखा के साथ फेल्ड मैरिज पर इंद्रनील सेनगुप्ता ने रिएक्ट किया है। 

PunjabKesari

इंद्रनील सेनगुप्ता ने कहा सेपरेशन के बाद उन्होंने पर्सनल ग्रोथ एक्सपीरियंस की। उन्होंने कहा- 'कुछ लोग बरखा संग तलाक को फेलियर के तौर पर देख सकते हैं लेकिन मैं इसे सक्सेसफुल 13 साल के तौर पर देखता हूं। बरखा और मैंने अच्छे मोमेंट शेयर किए और चैलेंजिंग समय भी देखा।' 

PunjabKesari

इंद्रनील ने कहा- 'मैं अपनी शादी को फेलियर नहीं कहूंगा. कभी कभी पर्सनैलिटीज बदल जाती हैं। हम पहले दिन से अलग लोग थे। जैसे जैसे समय निकला हम खुद में घुसते चले गए। मैं फेलियर शब्द से इत्तेफाक नहीं रखता। कुछ भी फेल नहीं हुआ।'

PunjabKesari
बरखा और इंद्रनील शो प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम की शूटिंग के दौरान वो प्यार में पड़े थे। दोनों ने 2008 में शादी की थी। उन्हें इस शादी से एक बेटी मीरा है। सेपरेशन के बाद बेटी मीरा बरखा के साथ रहती हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News