इधर कोर्ट का समन उधर मलिक परिवार में आई खुशियां...5वीं बार पिता बनेंगे अरमान मलिक,दोबारा प्रेग्नेंट हैं दूसरी पत्नी कृतिका

Saturday, Aug 16, 2025-10:42 AM (IST)

मुंबई: अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक फिर मां बनने वाली हैं। जी हां, कृतिका मलिक  यूट्यूबर के साथ अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' की फाइनलिस्ट कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह हाथों में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लिए नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

वह मुस्कुरा भी रही थीं, जबकि अरमान की पहली पत्नी पायल भी कैमरे के लिए पोज देने के लिए उनके साथ शामिल हुईं। कृतिका ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'घर में खुशियां आने वाली हैं।'

View this post on Instagram

A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9)


कृतिका मलिक की प्रेग्नेंसी की घोषणा पटियाला जिला अदालत द्वारा अरमान और उनकी दोनों पत्नियों को समन जारी करने के कुछ दिनों बाद हुई है। अदालत ने हाल ही में तीनों को नोटिस जारी कर 2 सितंबर को पेश होने को कहा था।

PunjabKesari

यह समन दविंदर राजपूत द्वारा दायर एक याचिका के बाद जारी किया गया था जिसमें अरमान मलिक पर हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था और दावा किया गया था कि यूट्यूबर की दो नहीं, बल्कि चार पत्नियां हैं। हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार, हिंदू धर्म का पालन करने वाले व्यक्ति को एक समय में केवल एक ही विवाह करने की अनुमति है।

PunjabKesari

बता दें कि अरमान मलिक ने 2011 में पायल से शादी की। शादी के कुछ समय बाद में चिरायु मलिक नाम के एक बेटे को जन्म दिया। छह साल बाद 2018 में अरमान ने अपनी पहली शादी को कानूनी तौर पर खत्म किए बिना पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम जैद है। वो दो और बच्चों अयान और तूबा के भी पिता हैं जो पायल मलिक से हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News