डेटिंग रूमर्स के बीच पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर संग रैपर Badshah की पार्टी, रयूमर्ड कपल के साथ करण औजला ने भी की खूब मस्ती
Monday, Dec 04, 2023-03:00 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रैपर का नाम इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग जुड़ रहा है। यह सब तब शुरू हुआ, जब कुछ दिनों पहले सिंगर दुबई में थे जहां उनकी मुलाकात एक्ट्रेस से हुई थी।
इसके बाद दोनों की शाॅपिंग के बाद काॅफी एंजाॅय करने की तस्वीरों के चलते चर्चा में थे। इंटरनेट पर अटकलें लगने लगीं कि क्या दोनों डेटिंग कर रहे हैं। वहीं अब डेटिंग की खबरों के बीच दोनों को पार्टी करते देखा गया। इस दौरान उनके साथ पंजाबी सिंगर करण औजला भी नजर आए।
लुक की बात करें तो हानिया ब्लैक ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं। एक मल्टी-पिक्चर पोस्ट की शुरुआत हानिया द्वारा कैमरे के सामने एक प्यारी मुस्कान बिखेरते हुए होती है, जब वह एक कैंडिड मोमेंट को कैद करती हैं।
आगे उनके स्वादिष्ट भोजन पर एक नजर है। तीसरी पोस्ट एक छोटा वीडियो है, जिसमें बादशाह को ज़ोर से हंसते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में रूमर्ड कपल को कुर्सियों पर बैठे कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
फिलहाल, दोनों ने अभी तक डेटिंग की अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। तो आपका इस बारे में क्या कहना है?