गोवा में अमित साध ने किम शर्मा एंड फैमिली के साथ किया डिनर! दोनों के रिश्ते की उड़ी अफवाह
Thursday, Nov 12, 2020-05:50 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस किम शर्मा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिन पहले किम के एक्स बॉयफ्रेंड हर्षवर्धन राणे ने अपने और किम के बेक्रअप को लेकर बयान जारी किया था। अब हाल ही में खबर सामने आई है कि एक्टर अमित साध गोवा में एक्ट्रेस किम शर्मा और उनकी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार किम को गोवा में देखा गया है। एक्ट्रेस गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही है। एक्टर अमित साध भी गोवा में नजर आए। अमित ने किम और उनकी फैमिली के साथ डिनर किया।
दोनों का नाम एक दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है। किम ने अमित के साथ रिश्ते को अफवाह बताया है और किसी तरह के रिश्ते का खंडन किया है। अब सच क्या है ये तो टाइम ही बताएगा।