Salman Khan का फैमिली संग प्लेन ट्रिप, सोहेल ने शेयर किया वीडियो, फैंस बोले - भाईजान कहीं प्लेन तो नहीं उड़ा रहे

Sunday, Dec 29, 2024-11:59 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सलमान खान ने अपना 59वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के बाद, उनके परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए प्लेन में सफर पर निकले। इस दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें सलमान का पूरा परिवार प्लेन में एक साथ यात्रा करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जो इस सफर का आनंद ले रहे हैं।

सोहेल खान ने शेयर किया वीडियो

यह वीडियो सोहेल खान ने शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में सलमान खान की मां सलमा खान और एक्ट्रेस हेलन प्लेन के अंदर बैठी नजर आ रही हैं। उनके साथ सलमान की दोनों बहनें, अर्पिता और अलवीरा भी अपनी फैमिली के साथ सफर कर रही हैं। इनके अलावा, सलमान के भतीजे निर्वाण, अरहान और बाकी बच्चे भी प्लेन में नजर आ रहे हैं। वीडियो में अर्पिता एयरहोस्टेस की तरह खड़ी भी दिख रही हैं, जबकि बाकी परिवार के सदस्य आराम से बैठकर सफर का आनंद ले रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sohail Khan (@sohailkhanofficial)

जेनेलिया और रितेश भी पहुंचे

इस वीडियो में सलमान खान के करीबी दोस्त, बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और एक्टर रितेश देशमुख भी नजर आए। इसके अलावा, सलमान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी वीडियो में दिखीं। हालांकि, सलमान खान खुद वीडियो में कहीं नहीं दिखाई दिए, जिससे फैंस और यूजर्स इस बारे में कयास लगा रहे हैं कि सलमान कहां हैं।

सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स

वीडियो के वायरल होते ही, फैंस ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने मजाकिया लहजे में कहा कि 'लगता है भाई ने पूरी प्लेन ही खरीद ली' या 'भाईजान कहीं प्लेन तो नहीं उड़ा रहे!' कुछ ने तो ये भी कहा कि 'खान फैमिली ने पूरी प्लेन कब्जा कर रखी है।'

सलमान खान का बर्थडे और जामनगर ट्रिप

सलमान खान अपने परिवार और दोस्तों के साथ जामनगर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सलमान ने इस साल का बर्थडे जामनगर में मनाने का फैसला किया, जहां सिक्योरिटी बहुत कड़ी थी। सिक्योरिटी कारणों से ही उन्होंने अपना जन्मदिन यहां मनाने का निर्णय लिया।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News