टीवी की गोपी बहू ने दिखाई बेटे की पहली झलक, क्रिसमस पर देवोलीना ने शेयर की फैमिली तस्वीर
Thursday, Dec 26, 2024-03:15 PM (IST)
मुंबई: देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज़ शेख टेलीविज़न के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। इसी महीने कपल ने अपनी लाइफ के खूबसूरत फेज यानि पैरेंटहुड लाइफ में कदम रहा। कपल के घर 18 दिसंबर को नन्हें मुन्ने की किलकारी गूंजी। देवोलीना ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। वहीं अब कपल ने अपने लाडले की झलक फैंस को दिखा दी है।
25 दिसंबर, 2024 क्रिसमस के मौके पर देवोलीना ने अपने लाडले के तस्वीरें शेयर की। यह दिन उनके लिए बहुत खास था क्योंकि यह तीनों के लिए पहला त्योहार था। लुक की बात करें तो देवोलीना रेड शर्ट और व्हाइट पैंट में कूल लगी। वहीं शानवाज़ ने सांता के लुक में दिखे।
कपल ने क्रिसमस की टोपी और मज़ेदार फ्रेम भी पहने थे। उनके घर को क्रिसमस की सजावट से सजाया गया था जिसमें टिनसेल और एक बैनर शामिल था जिस पर लिखा था- 'मेरी क्रिसमस।' कपल कैमरे के लिए पोज़ देते हुए एक-दूसरे के करीब बैठे थे।
उनकी तस्वीरों में उनका प्यारा सा डाॅग भी शामिल था। इन तस्वीरों में जिसने सबका ध्यान खींचा वह था कपल का लाडला जो मां देवोलीना की गोद में था। कुछ तस्वीरों में देवोलीनाअपने बेटे का चेहरा ढकती हुई नज़र आईं। इन तस्वीरों के साथ देवोलीना ने लिखा-"हमारी तरफ से आप सभी को "क्रिसमस की शुभकामनाएं।"
जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने जीवन के प्यार और जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी कर ली है। 14 दिसंबर, 2024 को शादी करने से पहले कपल ने कई सालों तक सीक्रेट डेटिंग की है। शादी एक निजी समारोह में हुई जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। डेढ़ साल से अधिक समय तक खुशहाल शादीशुदा जीवन जीने के बाद देवोलीना ने 15 अगस्त, 2024 को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।