रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेटे संग श्री राम नगरी पहुंचे अमिताभ बच्चन, अयोध्यावासियों ने ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत

Monday, Jan 22, 2024-11:17 AM (IST)

मुंबई: आखिर वो दिन आ गया जिसका पूरे भारत को इंतजार था। अयोध्या में लंबे समय से राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार अब कुछ ही समय में खत्म होने वाला है। 22 जनवरी यानि आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी।

PunjabKesari

वहीं एक बजे कार्यक्रम पूरा होगा। इस शुभ अवसर पर तमाम बॉलीवुड हस्तियां भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं।   इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ अयोध्या नगरी पहुंच गए हैं।

PunjabKesari

 

 

अयोध्या में बिग-बी का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया। मंदिर परिसर में प्रवेश करते समय पिता-पुत्र की जोड़ी को पारंपरिक कपड़े पहने देखा गया। 

राजनेताओं, मशहूर हस्तियों, उद्योगपतियों, संतों और विभिन्न देशों के लगभग 100 प्रतिनिधियों सहित 7,000 से अधिक लोग उपस्थित होंगे। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News