भारत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी बने अमिताभ बच्चन, शाहरुख और सलमान को भी छोड़ा पीछे

Tuesday, Mar 18, 2025-12:16 PM (IST)

मुंबई. 81 वर्षीय मेगास्टार अमिताभ बच्चन की कमाई विभिन्न स्रोतों से होती है, जिनमें मुख्य रूप से फ़िल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट और टेलीविज़न शो "कौन बनेगा करोड़पति" शामिल हैं, जिसे वह पिछले दो दशकों से होस्ट कर रहे हैं। इस वर्ष उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जिसके कारण उनका टैक्स भुगतान भी पिछले वर्ष की तुलना में 69% बढ़ गया। ऐसे में अमिताभ ने 2024-25 वित्तीय वर्ष में नया रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने पिछले वर्ष 71 करोड़ रुपये का टैक्स अदा किया था। 2024-25 वित्तीय वर्ष में उन्होंने 120 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जिसमें उनकी अंतिम अग्रिम कर किस्त 52.5 करोड़ रुपये की थी, जो उन्होंने 15 मार्च, 2025 को जमा की।

सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटीज की सूची

वहीं, पिछले साल सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर शाहरुख खान थे, जिन्होंने 92 करोड़ रुपये का टैक्स दिया था। हालांकि, इस बार अमिताभ बच्चन ने 120 करोड़ रुपये का टैक्स भरकर न केवल शाहरुख (84.17 करोड़) को 30% के अंतर से पीछे छोड़ा, बल्कि इस सूची में वह चौथे स्थान से शीर्ष स्थान पर पहुंच गए।

2024-25 वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटी- 

अमिताभ बच्चन - 120 करोड़ रुपये

शाहरुख खान - 84.17 करोड़ रुपये

थलपति विजय - 80 करोड़ रुपये

सलमान खान - 75 करोड़ रुपये

फिल्मों और टीवी से महानायक की शानदार कमाई

अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित कलाकारों में गिने जाते हैं। उनकी हालिया फिल्म "कल्कि 2898 एडी" ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए।  इसके अलावा, वह रजनीकांत के साथ "वेट्टेयान" में भी नजर आए।

इन दिनों अमिताभ बच्चन टीवी के गेम शो "कौन बनेगा करोड़पति" के 16वें सीजन की भी मेजबानी करने जा रहे हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News