Come Fall In Love: म्यूज़िकल के रिहर्सल पर शाहरुख का सरप्राइज विजिट, ''किंग खान'' से मिल झूम उठे कलाकार

Wednesday, May 14, 2025-04:53 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान एक बार फिर लंदन पहुंचे हैं। इस बार वो अपनी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की एक खास उपलब्धि और फिल्म पर आधारित म्यूजिकल ड्रामा कम फॉल इन लव -द डीडीएलजे  के लिए वहां पहुंचे हैं। ऐसे में एक्टर ने रिहर्सल स्थल पर अचानक पहुंचकर सबको चौंका दिया।


कम फॉल इन लव -द डीडीएलजे म्यूज़िकल में सिमरन की भूमिका निभा रही जैना पंड्या ने कहा, शाहरुख़ ख़ान से मिलना और उन्हें रिहर्सल रूम में पाना बहुत बड़ा सम्मान था। उन्होंने शो के लिए जो समय और समर्थन दिया, वह अद्भुत था। कुछ आइकोनिक दृश्य उन्हें दिखाना, जिन्हें उन्होंने और काजोल ने मूल फिल्म में जीवंत किया था, मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव रहेगा। अब मैं मैनचेस्टर जाने और यह कहानी मंच पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

कम फॉल इन लव -द डीडीएलजे म्यूज़िकल में रॉज़ की भूमिका निभा रहे एशले डे ने कहा:“जब वे हमारे बीच आए, तो पूरा माहौल ही बदल गया। वो एक ऐसा क्षण था, जिसे शब्दों की आवश्यकता नहीं थी।बस भावनाओं से भरा हुआ। उन्होंने पूरे कास्ट को स्नेह और उत्साह से गले लगाया और जो हमने अब तक तैयार किया है, उसे लेकर वे बेहद खुश दिखे। उनके साथ निजी तौर पर जो बातचीत हुई, वो ‘राज’ से ‘रॉज़’ की एक खास बात थी, लेकिन इतना कहूंगा कि वे बहुत खुश थे। यह एक अविस्मरणीय दोपहर थी।


वहीं, विशाल ददलानी ने कहा,“शाहरुख़ का हमारे वर्कशॉप में आना एक बेहद सकारात्मक और प्रेरणादायक अनुभव था। राज ने रॉज़ से मुलाकात की ।यह एक बेहद खास पल था। सबसे जरूरी बात उन्हें हमारे गाने, कलाकारों की आवाज़ें और ऊर्जा बहुत पसंद आई। उन्होंने हर कलाकार से मुलाकात की और यहां तक कि अपने थिएटर के पुराने दिनों की यादें भी साझा कीं। पूरी कास्ट इस अनुभव को हमेशा संजोकर रखेगी। हम सभी आशा करते हैं कि वे मैनचेस्टर आकर इस शो को मंच पर देखें।
 
बता दें, साल 1995 की आइकोनिक हिंदी रोमांटिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) के इस मंचीय रूपांतरण का यूके प्रीमियर मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में 29 मई से 21 जून 2025 के बीच होने वाला है। यह म्यूज़िकल, जो यूके और भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है, मूल फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। डीडीएलजे भारतीय सिनेमा का सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है, जो 1995 से मुंबई में लगातार प्रदर्शित हो रही है और इस साल अपने 30 साल पूरे कर रही है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News