बिहार में आई बाढ़ से बने जख्मों को भरने के लिए अमिताभ बच्चन ने दिए 51 लाख, लिखा पत्र

Wednesday, Oct 09, 2019-08:55 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने काम के अलावा सोशल सर्विस के लिए भी लगातार चर्चा में बने रहते हैं. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बिहार सरकार को 51 लाख रुपए की राशि दान दी है। ये राशि सीधे मुख्यमंत्री आपदा कोष में डोनेट की गई है। अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र भी लिखा जो चार अक्टूबर का है। पत्र में बताया गया है कि भारी बारिश के बाद राजधानी पटना में हुए जल जमाव और तबाही से उबरने में मदद के लिए उनकी ओर से ये राशि दी गई है।
PunjabKesari
बता दें अमिताभ एक ऐसे नायक हैं जिन्होंने पटना व बिहार के अन्य जिलों में आई बाढ़ को लेकर मदद का हाथ बढ़ाया है।
PunjabKesari 
अमिताभ बच्चन ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 51 लाख का चेक बिहार सरकार को सौंपा है।
PunjabKesari
अमिताभ के प्रतिनिधि विजय नाथ मिश्र ने आज उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार से मुलाकात की और 51000 रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया।


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News