सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन का जोशीला कमबैक,बिग बी की एनर्जी देख हैरान हुए फैंस

Saturday, Mar 13, 2021-08:55 AM (IST)

मुंबई:  बाॅलीवुड के महानायर अमिताभ बच्चन की हाल ही में आंख की सर्जरी हुई थी। सर्जरी की खबर सुनकर अमिताभ बच्चन के फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे थे। अब सर्जरी के बाद ठीक होकर अमिताभ बच्चन अपने काम पर वापस लौट आए हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर और स्लो में वीडियो शेयर किया है।

PunjabKesari

इस वीडियो में बिग बी का जोश देखते ही बन रहा है। फैंस मेगास्टार के जोश को देख हैरानी में पड़ गए हैं। वीडियो देख ऐसा बिल्कुल नहीं लगता की अमिताभ बच्चन सर्जरी के बाद वापस आए हैं। वहीं  तस्वीर की बात करें तो आप देख सकते हैं कि वह म्यूजिक के कुछ काम व्यस्त हैं।

PunjabKesari

तस्वीर को शेयर कर बिग बी ने लिखा- 'अगर प्यार का खाना संगीत है, तो इसे बजने देना चाहिए और मुझे इसका एक्सेस चाहिए।' 

 

PunjabKesari

अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर नातिन नव्या नवेली नंदा ने ढेर सारा प्यार बरसाया है। नव्या ने नाना की तस्वीर पर दिल की इमोजी शेयर करते हुए लव यू लिखा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)


वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म  'चेहरे' का टीजर रिलीज हुआ है। इसके अलावा  वह 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे', 'झुंड', 'मेडे' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News