63 की उम्र में अमिताभ बच्चन ने देखा था स्ट्रिप शो, फिल्म मेकर बिग बी को लेकर गया था रेड लाइट एरिया

Sunday, Feb 16, 2025-02:19 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फिल्ममेकर अपूर्व लाखिया ने हाल ही में एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जो अमिताभ बच्चन से जुड़ा है। अपूर्व ने 2005 में आई बिग बी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एक अजनबी' का निर्देशन किया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अमिताभ को बैंकॉक के एक स्ट्रिप क्लब में घुमाया था।

बैंकॉक घूमने की अमिताभ की इच्छा

अपूर्व ने एत बातचीत में बताया कि अमिताभ बच्चन को रात में नींद नहीं आती, इसलिए वो अक्सर देर रात तक फिल्मों की प्लानिंग करते थे। शूटिंग के दौरान एक दिन उन्होंने अपूर्व से कहा कि उन्हें बैंकॉक घूमना है।

PunjabKesari

इसके बाद अपूर्व ने उन्हें मजाक में कहा, 'सर, पटपोंग नाम की जगह है, यहां लाइव शो होते हैं। अगर मैं आपको ले जाऊंगा तो आप हैरान रह जाएंगे।' लेकिन बिग बी ने तुरंत हामी भर दी और कहा, 'हम चलेंगे!'

अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

अपूर्व लाखिया, अर्जुन रामपाल और फिल्म की टीम के कुछ और लोग अमिताभ को पटपोंग, जो कि बैंकॉक का मशहूर रेड लाइट एरिया है, वहां ले गए। अपूर्व ने बताया कि जिस स्ट्रिप क्लब में वे गए, वहां पर खास तरह के शो होते थे, जो अमिताभ ने पहले कभी नहीं देखे थे।

जब बिग बी वहां पहुंचे तो लोगों ने उन्हें देखकर जोरदार रिएक्शन दिया। अमिताभ ने भी पूरे शो को ध्यान से देखा और बाहर निकलते ही कहा, 'माइंड ब्लोइंग!'

PunjabKesari

सुबह 5:30 बजे फिर पहुंचे सेट पर

हालांकि, इस मस्ती भरी रात के बाद भी अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रोफेशनलिज्म का परिचय दिया। टीम रात 2:30 बजे होटल लौटी, लेकिन अमिताभ सुबह 5:30 बजे ही फिल्म के सेट पर पहुंच गए और अपनी शूटिंग शुरू कर दी।

फिल्म 'एक अजनबी' के बारे में

यह फिल्म हॉलीवुड मूवी Man on Fire की हिंदी रीमेक थी। इसमें अमिताभ बच्चन, अर्जुन रामपाल और पेरिजाद जोराबियन मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसके गाने और अमिताभ की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

PunjabKesari

अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बिग बी हाल ही में कल्कि 2898 एडी और वेट्टैयन में नजर आए थे। वेट्टैयन में उनके साथ रजनीकांत भी थे। फिलहाल वह कौन बनेगा 'Crorepati 16'  को होस्ट कर रहे हैं और जल्द ही उनकी नई फिल्म 'Section 84' रिलीज होने वाली है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News