बेटे अभिषेक संग तस्वीर शेयर कर बोले अमिताभ बच्चन- ''जब बेटा बाप के जूते पहनने लग जाए तो वह..''
Tuesday, Mar 23, 2021-03:55 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनका कोई भी पोस्ट सोशल साइट्स पर आते ही वायरल हो जाता है। अब हाल ही में उन्हें अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जो कि इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है।
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे अभिषेक के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अभिषेक किसी ओर इशारा कर रहे हैं और अमिताभ वहां गौर फर्मा रहे हैं। फोटो शेयर कर बिग बी ने दिल छू जाने वाला कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा- ''जब आपका बेटा आपके जूते पहनने लगे और बताए कि कौन-सा रास्ता सही है, तब वो लड़का महज आपका बेटा नहीं रह जाता, बल्कि वो आपका दोस्त बन जाता है। ऑल द बेस्ट बडी। तुम्हे याद है WHTCTW.''
बाप-बेटे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस भी कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र, चेहरे और झुंड जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।