1 बेटी का रंग सांवला...रंगभेद का शिकार हुईं रुबीना दिलाइक की 19 महीने की जुड़वां बेटियां, रिश्तेदार बोले-''दाल का पेस्ट या बेसन लगाना''

Friday, Jul 25, 2025-01:08 PM (IST)

मुंबई: टीवी की 'छोटी बहू' यानि एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। रुबीना इस समय अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। उनकी दो जुड़वा बेटियां जीवा और ऐधा हैं जिनकी वह बेहद ख्याल से परवरिश कर रही हैं। हाल ही में रुबीना ने व्लॉग में समाज के एक अहम मुद्दे गोरी त्वचा को लेकर जुनून को लेकर बात की जो अब बच्चों तक भी सीमित नहीं रह गया है। रुबीना ने बताया कि उनकी एक बेटी का रंग दूसरी बेटे के रंग से थोड़ा डस्की है। ऐसे में रिश्तेदारों ने उन्हें कई तरह की सलाह दी। 

PunjabKesari

रुबीना ने कहा-"मेरी एक बेटी थोड़ी सांवली है, दूसरी गोरी… और लोग आकर उनकी तुलना करते हैं। जो बहुत गलत है।आज भी 2025 में लोगों की सोच नहीं बदली है। रिश्तेदारों से बिना मांगे सलाह मिलती है कि बच्चियों की त्वचा गोरी करने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाए।'

PunjabKesari

रुबीना ने बताया कि उनके रिश्तेदार बेटी का रंग गोरा करने के टिप्स भी देते हैं जिन्हें वे इग्नोर कर देती हैं। वह बताती हैं- 'कभी-कभी, हमारे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार सलाह देते हैं कि हमें रंग हल्का करने के लिए दाल का पेस्ट या बेसन लगाना चाहिए मैं उन्हें जवाब देती हूं कि मैं इस बारे में सोचती तक नहीं। मेरी बेटियां सुंदर हैं।'

PunjabKesari
रुबीना ने आगे कहा-"मैं ऐसा क्यों करूं? मेरी बेटियां बहुत खूबसूरत हैं। मैं इस तरह की सोच को कभी भी तवज्जो नहीं देती। मैं नहीं चाहती कि कोई भी बातचीत इस तरह हो कि एक ज़्यादा सुंदर है और एक कम। दोनों ही अपनी तरह से सुंदर हैं, और जैसी हैं, वैसी ही पूरी हैं।'

PunjabKesari

रुबीना दिलाइक ने अपने जुड़वां बच्चों की परवरिश को लेकर जो बातें कहीं हैं, वो हर माता-पिता के लिए प्रेरणादायक हैं।उन्होंने कहा-'मैं हमेशा उन्हें फुसफुसाकर कहती हूं तुम सुंदर हो, तुम मजबूत हो, तुम निडर हो। इसी तरह मनोविज्ञान बनता है। ये सिर्फ शब्द नहीं हैं — ये नींव है। मैं नहीं चाहती कि कोई भी बातचीत इस तरह हो कि एक ज़्यादा सुंदर है और एक कम। दोनों ही अपनी तरह से सुंदर हैं, और जैसी हैं, वैसी ही पूरी हैं।'

-


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News