प्रेग्नेंट जॉय कोरिगन ने शेयर की रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें, पिंक मिनीड्रेस पहन मंगेतर की बाहों में इतराईं एक्ट्रेस

Thursday, Jul 24, 2025-06:18 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. फेमस मॉडल और एक्ट्रेस जॉय कोरिगन ने हाल ही में अपने जीवन के एक बेहद खास और भावनात्मक पल को दुनिया के साथ शेयर किया। बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने मंगेतर टॉड क्रेन्स द्वारा किए गए रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें पोस्ट कीं। इन खूबसूरत पलों ने न सिर्फ उनके फैंस का दिल जीत लिया, बल्कि यह उनके जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत भी बन गया। 

PunjabKesari

37 वर्षीय जॉय कोरिगन, जो इस समय गर्भवती हैं, इस खास मौके पर लाइट पिंक कलर की मिनीड्रेस में नज़र आईं।

PunjabKesari

उनकी ड्रेस के साथ स्टाइलिश हाई हील्स ने उनके लुक को और भी निखार दिया। उनका बेबी बंप हल्के से झलकता दिखा, जो इस मौके को और भी खास बना रहा था।

PunjabKesari

टॉड क्रेन्स, जो कि मशहूर कार्दशियन परिवार के करीबी दोस्त हैं, घुटनों के बल बैठकर जॉय को शादी के लिए प्रपोज करते दिखाई दिए।  

PunjabKesari

यह खास आयोजन कैलिफोर्निया के कैलामिगोस गेस्ट रैंच एंड बीच क्लब, मालिबू में हुआ। वहां पिंक और व्हाइट फूलों से सजी सजावट और खुले वातावरण ने इस पल को बेहद रोमांटिक और मनमोहक बना दिया।

PunjabKesari

तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर कपल को शुभकामनाएं देने वालों की बाढ़ आ गई। फैंस और सेलेब्रिटीज़ ने जॉय और टॉड को उनके इस नए जीवन अध्याय के लिए ढेरों बधाइयां दीं।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News