रात 2:30 बजे Big B ने कह दी रुला देने वाली बातें, दोस्त धर्मेंद्र के जाने से गम में नजर आ रहे अमिताभ बच्चन

Tuesday, Nov 25, 2025-04:08 PM (IST)

बाॅलीवुड डेस्क : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार बड़ी संख्या में हस्तियों की मौजूदगी में किया गया। वहीं, हीमैन के करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे के साथ शमशान घाट पहुंचे।

यह भी पढ़ें - पति धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद रोती हुईं नजर आई पत्नी हेमा मालिनी

अमिताभ बच्चन ने जताया गहरा दर्द

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन लंबे समय से करीबी दोस्त और फिल्म जगत के साथी रहे। दोनों की 'जय-वीरू' की जोड़ी ने 50 साल पहले फिल्म 'शोले' में इतिहास रचा था। धर्मेंद के जाने से अमिताभ गम में नजर आ रहे हैं। उन्होंने रात  2.30 बजे एक इमोशनल पोस्ट किया, जिसे पढ़कर साफ समझ आ रहा है 'वीरू' के जाने से 'जय' टूट चुके हैं।

अमिताभ ने लिखा, 'एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया है। वह मंच छोड़ गया… पीछे ऐसी खामोशी छोड़ गया, जिसे सहन करना मुश्किल है। धरम जी… महानता की मिसाल, जो सिर्फ अपने कद-काठी के लिए ही नहीं, बल्कि विशाल दिल और सादगी के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने अपने पंजाब के गांव की मिट्टी की खुशबू अपने साथ लाई और पूरे करियर में सच्चे बने रहे। उनकी मुस्कान और गर्मजोशी हर किसी तक पहुंचती थी। हमारी फिजा अब सूनी हो गई है, एक खालीपन जो हमेशा रहेगा।'

फैंस भी हुए भावुक

अमिताभ बच्चन के पोस्ट के बाद फैंस भी धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए। धर्मेंद्र अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फैंस से जुड़े रहते थे और अपनी तस्वीरें, वीडियो साझा करते थे। उनके जाने से बॉलीवुड और फैंस के बीच गहरा मातम छा गया है। धर्मेंद्र को बॉलीवुड में हीमैन, अपनी बहादुरी, सरलता और अपने आकर्षक व्यक्तित्व के लिए हमेशा याद किया जाएगा।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News