हमारे घर ''लक्ष्मी रत्न'' आई ..ऐश्वर्या ने दिया बेटी को जन्म तो अमिताभ के मुंह से निकले थे ये शब्द

Tuesday, Mar 18, 2025-01:42 PM (IST)

मुंबई: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक हैं। वह फिल्मी करियर और फैमिली के बीच ताल मेल बना कर चलते हैं।उनकी बातों में कभी मां तेजी का जिक्र होता है तो कभी पिता हरिवंश राय बच्चन के किस्सों का। वो अपनी पत्नी जया बच्चन और बच्चों की भी बातों को शेयर करते हैं कहते हैं मूल से प्यारा ब्याज होता है. कुछ वैसा ही बिग बी के लिए भी है। उनकी जिंदगी में उस दिन बहार आ गई जब वो पहली बार दादा बने थे। उन्होंने नन्हें मेहमान को ‘लक्ष्मी रत्न’ कहा कहा था।

PunjabKesari

 

शादी के चार साल बाद 16 नवंबर 2011 को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन मम्मी-पापा बने।ऐश्वर्या ने एक राजकुमारी को जन्म दिया। इस खबर को सुनने के बाद पूरा परिवार बेहद खुश था. हलचल शुरू हुई तो मीडिया में भी सुगभुगाहट शुरू हो गई। बेबी के जन्म के ठीक 1 हफ्ते बाद बच्चन परिवार ने  सार्वजनिक उपस्थिति के बजाय, मुंबई के जुहू में अपने ऑफिस, एबीसी कॉर्प, में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। अमिताभ ने परिवार की तरफ से बोलते हुए, इस खास पल में उनकी निजता का सम्मान करने के लिए मीडिया का धन्यवाद किया।

PunjabKesari

हमारे घर 'लक्ष्मी रत्न' आई 

पहली बार दादा बने अमिताभ खुश होकर कहा-'आज हम बेटी को घर लाए हैं। हम बहुत खुश हैं। हमारे घर लक्ष्मी आई है। अभिषेक, ऐश्वर्या और नन्ही बेटी सभी स्वस्थ हैं। जब आपके घर में एक नई जिंदगी आती है तो जीवन बदल जाता है। मैं कहूंगा कि हमारे घर 'लक्ष्मी रत्न' आई है।'

PunjabKesari
 

'जलसा' से पहले 'प्रतीक्षा'  गई थी आराध्या


उन्होंने बताया था कि नए मेहमान के साथ उनकी पहली जर्नी उनके घर, प्रतीक्षा की थी। रेडिफ के मुताबिक अमिताभ ने कहा- 'हम पहले बेबी को ‘प्रतीक्षा’ में ले गए क्योंकि वह हमारा पहला घर है. मेरी मां और बाबूजी से आशीर्वाद लेने के बाद, हम ‘जलसा’ आए हैं।'

PunjabKesari

 

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की दोस्ती साल 2000 में आई 'ढाई अक्षर प्रेम के' और साल 2003 में आई फिल्म 'कुछ ना कहो' के दौरान हुई। उनकी दोस्ती 2005-2006 में 'उमराव जान' की शूटिंग के दौरान रोमांस में बदल गई और फिर दोनों ने 20 अप्रैल साल 2007 को शादी कर ली।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News