ऐश्वर्या पर अपातिजनक कमेंट करने वाले अब्दुल रज्जाक ने मांगी माफी, ससुर अमिताभ बच्चन बोले-इसका मतलब...
Thursday, Nov 16, 2023-10:37 AM (IST)
मुंबई: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने हाल ही में अमिताभ बच्चन की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर विवादित टिप्पणी की थी। उनके इस बयान की हर तरफ निंदा हुईं थी। बढ़ रही ट्रोलिंग के बाद अब्दुल ने माफी भी मांग ली है लेकिन इस बीच बिग बी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
Aishwarya Rai Bachchan के ससुर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बिना अब्दुलका नाम लिए उन पर निशाना साधा। बिग बी ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाते हुए लिखा-'इसका अर्थ छपे हुए कागज पर लिखित शब्दों से कहीं ज्यादा है।'
बता दें कि वर्ल्ड कप-2023 में पाक टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की और अपने बयान में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को शामिल करते हुए एक अनावश्यक टिप्पणी की थी।
पीसीबी की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी आलोचना में घसीटा और कहा 'अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता है। इसलिए आपको पहले नीयत ठीक करनी होगी।'
Shamefull Disgusting
— Waleed Rauf (@WaleedRauf20) November 13, 2023
Ye hai hamaray Senior Players Hud hai
Bhai Ap kese Aishwariya Rai ko degrade kar sakte ho Cricketer ho Cricket me reh kr example de
and Dukh is cheez ka kisi ex cricketer ne roka bi nae ye kya bol diya#Abdulrazzaq
pic.twitter.com/7juuK8RwG0
वहीं मामला बढ़ने के बाद पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने माफी मांगते हुए कहा- प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट की बात हो रही थी और मेरी जुबान फिसल गई। मुंह से ऐश्वर्या जी का नाम निकल गया। मैं उनसे माफी मांगता हूं। मुझे उदाहरण कुछ और देना था लेकिन ये निकल गया।