Bollywood news: Amitabh Bachchan ने कहा 'Abhishek और Aaradhya से मिलकर बात करूंगा', जानिए किस बारे में बात करना चाहते हैं ? Mr Bachchan

Sunday, Jul 21, 2024-11:52 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम आता हैं। इन दिनों अक्सर चर्चा में  बने होए है। दरअसल, दोनों के तलाक की अफवाहें आती रहती हैं। हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थें। वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अलग पहुंची थीं। इसके बाद लोगों ने फिर से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलग होने की अटकलें लगायी थी। इन सब अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन और पोती आराध्या बच्चन से मिलना चाहते हैं। 

PunjabKesari
आइए जानते हैं कि आखिर क्या मामला है, अमिताभ बच्चन ने अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक की अफवाहों पर कोई बात नहीं की हैं। वह वैजयंती मूवीज द्वारा लिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ  बच्चन ने  फिल्म 'कल्कि' 2898 एडी' को लेकर बात की और कहा कि वह इस फिल्म के बारे में युवाओं से बात करना चाहते हैं। वह लोगों से पूछना चाहते है, कि उन्हें फिल्म कैसी लगी? लेकिन हमें कुछ लोगों को खासकर युवाओं को पकड़ना चाहिए और उनसे कहना चाहिए कि चलो बैठकर बातचीत करते हैं। हमें उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने फिल्म में क्या देखा?'अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं, 'मुझे लगता है कि ये बहुत मजेदार होगा। मैं अपने बेटे अभिषेक और पोती आराध्या से मिलने जा रहा हूं, उनसे भी मैं इस बारे में बात करूंगा। 

PunjabKesari

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म ने ना सिर्फ इंडिया बल्कि दुनियाभर में जमकर कमाई कर रही है। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने भारत में 600 करोड़ रुपये तो वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News