हिमांशी खुराना संग अपनी कथित शादी पर एक्टर एमी विर्क ने तोड़ी चुप्पी,बोले-कुछ था ही नहीं ऐसा एक फोटो वायरल हुई और....

Friday, Jan 07, 2022-11:29 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन  इंडस्ट्री में अक्सर स्टार्स के लिंक-अप, ब्रेकअप से लेकर शादी और तलाक को लेकर खबरें आती रहती हैं। कई बार ऐसा भी होता है जब कोई स्टार एक-साथ फिल्म करता है तो उनको एक-दूसरे के साथ लिंक किया जाता है। इन अफवाहों के चंगुल में कई स्टार्स फंस चुके हैं और इनमें से एक पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना भी हैं।

PunjabKesari

दरअसल, साल 2019 में जब हिमांशी खुराना ‘बिग बॉस 13’ के घर में बतौर कंटेस्टेंट मौजूद थीं, तब एमी विर्क के साथ उनकी शादी की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसे उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी की बताया जा रहा था।

PunjabKesari

तस्वीर में हिमांशी और एमी को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा गया था  इस बारे में दोनों में से किसी ने भी पहले कुछ नहीं कहा था लेकिन अब एमी ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी।

PunjabKesari

एमी विर्क ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में हिमांशी संग अपनी कथित शादी के बारे में बात की।उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा-'मेरा कुछ था ही नहीं ऐसा। एक फोटो वायरल हुई थी और पंजाब में गलतफहमी हुई थी। कुछ लोग थे, जिन्होंने ऐसी गलतफहमी पैदा कर दी थीं। लोगों को लगता था कि, मेरी और हिमांशी की शादी हुई है।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा- 'उस वक्त चीजें तब तक कंट्रोल में थीं, लेकिन जब हिमांशी खुराना ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में प्रवेश किया था, तब पूरे देश ने उनकी शादी की अफवाहों के बारे में बात करना शुरू कर दिया था। इस दौरान लोग उन्हें टैग भी करने लगे थे। एक्टर ने कहा-उसके बाद ‘बिग बॉस’ में चल रहा था कुछ मसाला। काफी फोन-वोन आते थे। मेरे भाई को भी आए हैं।'

PunjabKesari

आखिर में एमी ने कहा-'मैंने और हिमांशी ने इस बारे में बात की थी और फैसला किया था कि लोगों को शादी की अफवाह फैलाने देंगे। कुछ समय के लिए दोनों ने अपनी वायरल इंगेजमेंट की तस्वीर पर चुप्पी साधे रखी और तभी हिमांशी को ‘बिग बॉस 13’ में अपने कंटेस्टेंट आसिम रियाज से प्यार हो गया था और ये अफवाहें हमेशा के लिए शांत हो गई थीं। जानकारी के लिए बता दें कि कपल की ये तस्वीर उनके एक फोटोशूट के दौरान की थी।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News