'छूने की हिम्मत कैसे की?..अमृता सुभाष ने प्रोड्यूसर की शर्मनाक करतूत का किया भंडाफोड़, कहा-‘मेरा टॉप उठा तो उसका हाथ मेरी कमर पर..
Wednesday, May 28, 2025-01:23 PM (IST)

मुंबई. अब तक कई एक्ट्रेसेस बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कास्टिंग काउच और उत्पीड़न के शिकार होने का खुलासा कर चुकी हैं। बॉलीवुड के कई फेमस नाम कास्टिंग काउच के आरोपों में सुर्खियों में आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने अपने साथ हुए एक भयावह अनुभव को याद किया और बताया कि एक प्रोड्यूसर ने उसके साथ कुछ ऐसा किया था, जिससे वो काफी परेशान हो गई थीं।
मीडिया से बातचीत में अमृता सुभाष ने अपने थिएटर के बुरे अनुभव को याद कर कहा, ‘एक नाटक का प्रोड्यूसर था। मैं कुछ सीढ़ियां चढ़ रही थी, और शायद मेरा टॉप थोड़ा ऊपर उठ गया, मुझे एहसास भी नहीं हुआ। मुझे कुछ महसूस हुआ - मेरी कमर के पास एक हाथ। मैंने पलट कर देखा और वह एक बड़ा निर्माता था। मैंने बस उसे देखा और कहा, तुमने अभी क्या किया? वह क्या था? उसने यह कहते हुए इसे टाल दिया कि कुछ भी नहीं। ऐसा दिखावा करते हुए जैसे कुछ हुआ ही न हो। मैंने कहा कि मुझे पता चला, वह क्या था? उसने कहा कुछ नहीं, तुम्हारा टॉप अभी ऊपर चला गया है। इस पर मैंने कहा कि इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है! तुमने मुझे वहां छूने की हिम्मत कैसे की? तुम ऐसा नहीं कर सकते।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इससे हर कोई हैरान था, क्योंकि वो एक बड़ा प्रोड्यूसर था। उन्होंने बताया, “हर कोई मुझसे कह रहा था कि तुम्हारे रोल चले जाएंगे। मैंने कहा भाड़ में जाओ। कोई भी हो तुम मुझे बिना सहमति के कहीं भी नहीं छू सकते। जबकि वह बुजुर्ग था। लेकिन फिर भी मैंने उसे जवाब दिया और विरोध किया।”
इसके बाद एक और घटना का जिक्र करते हुए अमृता ने बताया कि इंडस्ट्री से एक सीनियर व्यक्ति ने उनसे इस तरह की हरकत की थी। उन्होंने कहा, “उस व्यक्ति ने मुझसे पूछा कि तुम रात में हमारे साथ शराब पीने क्यों नहीं आती? कई बार ऐसा होने के बाद एक दिन मैं गई। उसका कमरा वहीं था। मैंने दरवाजा खोला और अंदर घुस गई। मुझे पता था कि लोग देख रहे हैं। वह चौंक गया। मैंने उसकी आंखों में देखा और कहा, सर, आप मेरे पिता की उम्र के हैं। आप मुझसे इस तरह क्यों बात कर रहे हैं? आपकी समस्या क्या है मैंने शांति से लेकिन सीधे तौर पर कहा। इसके बाद मैंने उसकी आंखों में मैंने असहजता देखी। मैंने दरवाजा खुला रखा न केवल उसकी खातिर, बल्कि अपनी सेफ्टी के भी लिए। मैं रोजाना यह सुनकर थक गई थी। लोग अजीब तरह से हंस रहे थे, लेकिन मैं ही क्यों अनकम्फर्टेबल महसूस करूं? मैंने उससे कहा कि ऐसा मत करो। इसके बाद मामला शांत हो गया।”
एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री की महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि एक चीज जो मैं हमेशा करती हूं, मैं ऐसे पुरुषों की आंखों में सीधे देखती हूं। इस तरह के पुरुष आंख मिलाने से डरते हैं। महिलाओं के लिए मेरी यही सलाह है। अगर आपको डर लगता है, तो वे समझ जाते हैं और आप पर हावी होने की कोशिश करते हैं। लेकिन अगर आप सीधे उनकी तरफ देखते हैं, बस घूरते हैं, तो वे डर जाते हैं।”