सुष्मिता सेन को यह बेश्कीमती चीज गिफ्ट करना चाहते हैं एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, कहा-अभी मेरी औकात नहीं..
Tuesday, Jul 22, 2025-03:53 PM (IST)

मुंबई सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने साल 2021 में ब्रेकअप कर लिया था। हालांकि, अलग होने के बाद भी इस एक्स कपल को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। रोहमन आउटिंग के दौरान कई दफा एक्ट्रेस की केयर करते नजर आए हैं। इसी बीच हाल ही में रोहमन ने एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन के बारे में बात की। तो आइए जानते हैं उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में क्या कहा..
हाल ही में इंटरव्यू में जब रोहमन से पूछा गया कि क्या उन्होंने सुष्मिता सेन को कभी डायमंड गिफ्ट दिया है। तो इस पर हंसते हुए उन्होंने कहा- जिस हिसाब के उनको डायमंड पसंद है, अभी मेरी औकात नहीं है इतना बड़ा खरीदने की। तो जिस दिन उस लायक बंनूगा, इंशाल्लाह जरुर।
रोहमन ने आगे खुलासा किया कि सुष्मिता को किस तरह का डायमंड पसंद है। उन्होंने कहा- उनका एक पसंदीदा डायमंड है, वो 22 कैरेट का है। तो वो कमाने के लिए बहुक वक्त है, लेकिन इंशाल्लाह जल्दी।
बता दें सुष्मिता और रोहमन ने साल 2018 में डेटिंग शुरू की थी। हालांकि, तीन साल तक डेटिंग के बाद कपल का 2021 में ब्रेकअप हो गया था। इस बारे में जानकारी देते हुए सुष्मिता ने लिखा था- हम दोस्त बनकर शुरू हुए थे, दोस्त ही रहेंगे... रिश्ता पहले खत्म हो गया था लेकिन प्यार हमेशा रहेगा।