मोतियों से बनी ड्रेस में ''पर्ल ब्यूटी'' बन छाईं अनन्या पांडे, रेड कार्पेट पर दिखा गजब का स्टाइल
Saturday, Sep 06, 2025-10:19 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का स्टाइल दिन-ब-दिन और निखरता जा रहा है। हर इवेंट में उनका फैशन सेंस नया ट्रेंड सेट करता है। कल रात आयोजित हुए GQ बेस्ट ड्रेस्ड अवॉर्ड्स 2025 में भी अनन्या ने अपने लुक्स से सबका ध्यान खींचा।
जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड अवॉर्ड में वो अबू जानी संदीप खोसला की पर्ल वाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं जिसकी राउंड नेकलाइन है। इस ड्रेस को बनाने के लिए नेट का इस्तेमाल किया गया है।
ऊपर से अलग- अलग साइज वाले पर्ल लगाकर डीटेलिंग दी गई है। इसके साथ में क्रिस्टल और स्टोन भी अनन्या के आउटफिट को अट्रैक्टिन बनाते दिख रहे हैं।स्कर्ट एरिया का राउंडेड डिजाइन लुक को यूनिक टच दे गया।
पर्ल वाली ड्रेस के साथ वो डैंगलर इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं। इयररिंग्स उनके बन वाले हेयरस्टाइल के साथ चेहरे के नूर को दोगुना करती दिखी। ड्रेस का हाई नेक वाला डिजाइन होने की वजह से अनन्या को गले में कुछ भी पहनने की जरूरत नहीं पड़ी।
अनन्या सिल्वर टोन वाली हील्स पहनी दिख रही हैं। जिनका स्ट्रैपी डिजाइन है। फ्रंट से भी फुटवियर पॉइंटेड होने की वजह से लुक में चार- चांद लगा रहे हैं।