हरिद्वार के डिलीवरी बॉय के यूनिक वीडियो स्टाइल की फैन हुईं प्रियंका चोपड़ा, कमेंट कर दी बधाई
Thursday, Sep 04, 2025-02:35 PM (IST)

मुंबई. सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई नया चेहरा सामने आता है, लेकिन कुछ लोग अपनी अलग और अनोखी स्टाइल से लोगों का खूब अटेंशन खींचते हैं।
ऐसा ही एक नाम है बेंजामिन रायन गौतम का, जो हरिद्वार के हैं और पार्ट-टाइम ब्लिंकिट में डिलीवरी का काम करते हैं। बेंजामिन ने हाल ही में अपनी मजेदार और यूनिक वीडियो स्टाइल से इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी है। खास बात तो ये है कि उनके इस वीडियो स्टाइल की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी फैन हो गई हैं।
“इट्स दिहाड़ी टाइम” से मिली पहचान
बेंजामिन की ज्यादातर वीडियो की शुरुआत एक स्टील के गिलास को हाथ में लेकर उनके फेमस डायलॉग “इट्स दिहाड़ी टाइम” से होती है। उनके इस अंदाज ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों में खास जगह बना ली है। जहां दूसरे कंटेंट क्रिएटर्स अपने वीडियो में हाई-एंड ट्रांजिशन और प्रीमियम सेटअप का इस्तेमाल करते हैं, वहीं बेंजामिन का कंटेंट बेहद साधारण, मजेदार और सच्चाई से जुड़ा होता है।
हाल ही में बेंजामिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 लाख फॉलोअर्स पूरे हुए। इस खास मौके पर उन्होंने एक केक काटकर अपने फॉलोअर्स और भगवान का शुक्रिया अदा किया। इसी सेलिब्रेशन वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया। इसी बीच पर बॉलीवुड और हॉलीवुड सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने भी कमेंट किया और खुद को बेंजामिन का फैन बता डाला। प्रियंका ने कमेंट किया, "बधाई हो... मैं तुम्हारी फैन हूं!"
प्रियंका के इस कमेंट के बाद बेंजामिन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने जवाब में लिखा –"कोई मुझे चुटकी काटो, ये कोई सपना तो नहीं। प्रियंका चोपड़ा मैम ने मुझे बधाई दी है। मैं आपको देखकर बड़ा हुआ हूं और अब मेरा मन खुशी के मारे चिल्ला रहा है। मैं आपको एडमायर करता हूं, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।"
कौन हैं बेंजामिन रायन गौतम?
बेंजामिन सिर्फ एक डिलीवरी बॉय नहीं हैं। वह एक कॉलेज स्टूडेंट हैं और पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट-टाइम काम करते हैं। उनका सपना है कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाएं। इंस्टाग्राम पर उनकी बायो में लिखा है –“Spreading Joy and Good Vibes” इसके साथ ही वह खुद को डांसर भी बताते हैं और कहते हैं कि वह अपने सपनों के पीछे दौड़ रहे हैं।