न्यूयॉर्क सिटी में स्टोर के बाहर स्पाॅट हुईं एंजेलिना जोली, ब्लैक कोट में स्टाइलिश दिखीं हसीना

Saturday, Mar 08, 2025-04:27 PM (IST)

लंदन: एंजेलिना जोली को शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी में अपने Atelier स्टोर के बाहर देखा गया।49 की मारिया एक्ट्रेस अलबामा में एक कीनोट इवेंट में अपनी बेटी ज़हारा को सपोर्ट करती दिखीं। इस दौरान उनका फैशनेबल लुक सबका ध्यान खींच रहा था। उन्होंने ब्लैक ट्राउज़र्स और व्हाइट शर्ट पहनी थी।

PunjabKesari

उन्होंने अपने लुक को एक लॉन्ग ब्लैक कोट के साथ लेयर किया।ऑस्कर विजेता एंजेलिना जोली ने अपने आउटफिट के कलर थीम को मैच करने के लिए ब्लैक क्लोज़-टो हील्स पहनीं।उनके लंबे बालों को बीच से पार्ट किया गया था।

PunjabKesari

उन्होंने न्यूनतम एक्सेसरीज़ को चुना और चमकदार चांदी की बालियां तथा स्टाइलिश काले शेड्स जोड़कर अपने लुक को निखारा। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News