Good News: पापा बने ''प्रतिज्ञा'' फेम एक्टर अंकित गेरा, पत्नी राशि पुरी ने दिया बेटे को जन्म
Monday, Jun 13, 2022-02:55 PM (IST)

मुंबई: शो 'प्रतिज्ञा' फेम एक्टर अंकित गेरा के घर हाल ही में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी है। अंकित गेरा की पत्नी राशि पुरी ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। शादी की पहली सालगिरह के पांच दिन बाद अंकित-राशि के घर खुशखबरी आईं।
बेटे के जन्म के बाद से ही कपल की खुशी सातवें आसमान पर है। कपल के घर 10 जून को नन्हें शहजादे की किलकारी गूंजी है हालांकि इस गुड न्यूज को एक्टर ने 13 जून को फैंस के साथ शेयर किया।
अंकित ने न्यूबाॅर्न बेबी के साथ एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह अपने लाडले को बाहों में थामे नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा कपल की बेटे के साथ एक और तस्वीर सामने आई हैं। तस्वीर में राशि हाॅस्पिटल में बेड पर बेटे को गोद में लिए बैठी नजर आ रही हैं। वहीं अंकित उनके पास खड़े हैं।
हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए अंकिता ने कहा-“जब तक आप इसका अनुभव नहीं करते, तब तक आप खुशी के स्तर की कल्पना नहीं कर सकते। जब आप अपने बच्चे को पहली बार गोद में लेते हैं, तो सारी चिंताएं दूर हो जाती हैं। मुझे खुशी है कि मेरा बच्चा मुझे बिना मास्क (मुस्कान) के देख सका। बेशक महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है इसलिए प्रवेश से पहले सभी सावधानियां बरती गईं और आज तक उनका पालन किया जा रहा है।
बेटे को बताया हनीमून बेबी
अंकित अपने लाडले को हनीमून बेबी बताते हुए कहा-लॉकडाउन के बीच मेरी शादी हुई। राशि और मैं कहीं भी घूमने नहीं जा सकते थे। उस समय के आसपास मुझे एक शो का ऑफर मिला और मैं शूटिंग करने लगा। इसलिए हम कुछ महीनों तक ठहरने की उम्मीद में मुंबई आए हालांकि इस दौरान राशि प्रेग्नेंट हो गईं और हम पहले तीन महीनों में दिल्ली वापस नहीं जा सके। तो हां यह हमारे लिए हनीमून बेबी है।
अंकित गेरा और राशि पुरी की शादी 5 जून 2021 को चंडीगढ़ में हुई थी। दोनों की शादी में महज परिवार के करीबी लोग शामिल हुए थे।