कफ्तान ड्रेस में बेहद प्यारी दिखीं अंकिता लोखंडे, Mrs Jain की इंगेजमेंट रिंग और 5 बड़े हीरे के मंगलसूत्र पर टिकी सबकी निगाहें
Tuesday, Apr 12, 2022-03:30 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन संग खूबसूरत मैरिड लाइफ एंजाॅय कर रही हैं। बीते साल ग्रैंड वेडिंग रचा चुकी अंकिता अक्सर फैंस के साथ 'हैप्पी एवर आफ्टर' तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करने से लेकर अपने मंगलसूत्र और सिंदूर को फ्लाॅन्ट करने तक अंकिता अपने नए जीवन के हर पल को संजोती हैं।
हाल ही में अंकिता ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह कफ वाली ब्लू कलर की कफ्तान पहने नजर आ रही हैं। मिनिमल मेकअप, स्ट्रेट हेयर एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
वैसे तो अंकिता का ये पूरा लुक ही फैंस को पंसद आ रहे हैं लेकिन इन तस्वीरों में जिसने सबका ध्यान खींचा वह था उनकी डायमेंड की इंगजेमेंट रिंग और गले में पहना 5 बड़े हीरे का मंगलसूत्र।
इन दोनों ही चीजों ने अंकिता की खूबसूरती को चार-चांद लगा दिया। फैंस अंकिता की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने पति विक्की जैन संग टीवी रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं।