शादी के बाद अंकिता का पहला पड़वा: पति विक्की की आरती उतार टीवी की ''अर्चना बहू'' ने छूए पैर, भाई दूज पर भाइयों से लिया ढेर सारा शगुन
Friday, Oct 28, 2022-11:59 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस समय अपनी लाइफ के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं। वह पति विक्की जैन के साथ मैरिड लाइफ एंजाॅय कर रही हैं। वह अक्सर पति संग लवी डवी तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीत लेती हैं।
इन सबके साथ अंकिता शादी के बाद अपने हर त्योहार को पति और ससुराल वालों के साथ धूमधाम से मनाया। हाल ही में अंकिता ने अपने ससुराल में पहला दीवाली पड़वा मनाया जिसकी वीडियो उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। इसके अलावा उन्होंने भाई दूज का भी त्योहार मनाया।
क्या है दीवाली पड़वा
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को महाराष्ट्र में दीवाली पड़वा मनाया जाता है। दीपावली के अगले दिन मनाए जाने वाले पर्व को दिवाली पड़वा कहते हैं जो पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के चौथे दिन पड़ता है। महाराष्ट्र में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान किया जाता है। इस दिन पत्नी अपने पति की आरती उतारती हैं।
शेयर किए वीडियो में अंकिता विक्की के माथे पर तिलक लगाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने पति का आशीर्वाद लिया।बदले में एक्ट्रेस को गिफ्ट मिलता है। लुक की बात करें तो अंकिता लाइट शेड पिंक कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विक्की पत्नी संग मैचिंग किए नजर आए।
भाई दूज
इसके बाद अंकिता भाइयों की आरती उतारती नजर आ रही हैं। एक भाई के लिए अंकिता वीडियो कॉल पर भी आरती करती दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ अंकिता ने लिखा-'सभी को #पड़वा और #भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं।'
काम की बात करें तो अंकिता जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ 'स्वतंत्रवीर सावरकर' में नजर आएंगी। फिल्म वीर सावरकरकी बायोपिक है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म के मेकर्स ने अंकिता का रेट्रो लुक शेयर किया था। 'स्वतंत्रवीर सावरकर' फिल्म रणदीप हुड्डा निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख रहे है।